सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन करने को लेकर निशाना साधा था. सुरेंद्र चौधरी का कहना कि स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन करने का सौभाग्य कांग्रेस पार्टी की वजह से ही प्राप्त हुआ है, इसमें बीजेपी का कोई योगदान नहीं. देश को आजादी कांग्रेस पार्टी की वजह से मिली है. बीजेपी की वजह से नहीं.
वहीं सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि आजादी के बाद लंबे समय तक आरएसएस मुख्यालय पर तिरंगा झंडा नहीं फहराया गया जिस पर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं भगवान राम की पूजा करने वाले नरोत्तम मिश्रा के बयान पर सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि यह बताएं कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सार्वजनिक रूप से बयान देते हुए कहा था कि भगवान को किसी ने भी पेटेंट नहीं करा लिया है, क्या नरोत्तम उमा भारती जी के बयान से सहमत नहीं हैं.
वहीं सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि कमलनाथ जी द्वारा पूजा-अर्चना करने पर मंत्री मिश्रा आपके पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि जहां तक झूठ बोलने की बात है, तो झूठ बोलने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी है जो दो करोड़ लोगों को रोजगार देने, काला धन वापस लाने और 15-15 लाख रुपये लोगों के खाते में डालने की बात कर झूठ बोलकर सत्ता में आई है. चौधरी ने शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरीके की बयानबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी.