सागर। संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के इलाज के लिए बनाए गए वार्डों का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान उन्होंने आईसीयू, एचडीयू और कोरोना से संबंधित तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने सभी व्यवस्थाएं अप-टू-डेट रखने के निर्देश दिए.
व्यवस्थाएं अप-टू-डेट रखने के निर्देश
कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं अप-टू-डेट रखने के निर्देश दिए. चिकित्सक, दवाइयां, ऑक्सीजन और बेड हमेशा उपलब्ध रहे, ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए तमाम व्यवस्थाएं अलग से की जाए. सख्ती से कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना की जाए.
एक सप्ताह में मेडिकल कॉलेज के 15 डॉक्टर संक्रमित
कमिश्नर ने ली बीएमसी के डॉक्टर्स की मीटिंग
संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया, तो वहीं उन्होंने कॉलेज के सभी चिकित्सकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर इलाज में दे. इलाज के लिए जरूरी उपकरण और दवाइयां समुचित मात्रा में उपलब्ध की जाए. अगर कोई आवश्यकता है या कमी है, तो उसकी जानकारी दें.