ETV Bharat / state

किंग कोबरा का फोटो लेना फोटो ग्राफर को पड़ा भारी, देखें वीडियो

सागर के श्रीराम नगर वार्ड में एक फोटोग्राफर को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर कोबरा की फोटो लेना महंगा पड़ गया. जमीन पर कैमरा देख कोबरा कैमरे पर ही कुंडली मार कर बैठ गया.

कोबरा दिखा कैमरे से प्यार
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 2:21 PM IST

सागर। कोबरा की फोटो लेना एक प्रेस फोटोग्राफर को महंगा पड़ गया. वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर कोबारा की फोटो लेने फोटोग्राफर सागर जिले के श्रीराम नगर वार्ड के ध्रुव हाउस पहुंचा. यहां उसे कोबरा होने की खबर मिली थी. लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे जान कर आप हैरान रह जायेंगे.

कोबरा दिखा कैमरे से प्यार

जैसे ही प्रेस फोटोग्राफर कोबरा की फोटो लेने के लिए आगे बढ़ा तो कोबरा कैमरा को देखकर आकर्षित होने लगा. कोबरा का कैमरे से प्यार देखकर फोटोग्राफर ने कैमरा वही जमीन पर छोड़ दिया. जिसके बाद कोबरा देखते ही देखते कैमरे से लिपट गया और उस पर कुंडली मारकर बैठ गया.

कैमरे पर कुंडली मार कर बैठे कोबरा को देखकर फोटोग्राफर की सांसे अटक गई. पहले घंटों तक फोटोग्राफर ने सांप को हटाने की कोशिश की लेकिन जब कड़ी मशक्कत के बाद भी कोबरा कैमरे से नहीं हटा, तो उसने मदद के लिए लोगों से गुहार लगाई. जिसके बाद सांप एक्सपर्ट को बुलाया गया और कैमरे से कोबारा को हटाया गया. वहीं इस नजारे को देखकर लोगों ने खूब आनंद उठाया.

सागर। कोबरा की फोटो लेना एक प्रेस फोटोग्राफर को महंगा पड़ गया. वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर कोबारा की फोटो लेने फोटोग्राफर सागर जिले के श्रीराम नगर वार्ड के ध्रुव हाउस पहुंचा. यहां उसे कोबरा होने की खबर मिली थी. लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे जान कर आप हैरान रह जायेंगे.

कोबरा दिखा कैमरे से प्यार

जैसे ही प्रेस फोटोग्राफर कोबरा की फोटो लेने के लिए आगे बढ़ा तो कोबरा कैमरा को देखकर आकर्षित होने लगा. कोबरा का कैमरे से प्यार देखकर फोटोग्राफर ने कैमरा वही जमीन पर छोड़ दिया. जिसके बाद कोबरा देखते ही देखते कैमरे से लिपट गया और उस पर कुंडली मारकर बैठ गया.

कैमरे पर कुंडली मार कर बैठे कोबरा को देखकर फोटोग्राफर की सांसे अटक गई. पहले घंटों तक फोटोग्राफर ने सांप को हटाने की कोशिश की लेकिन जब कड़ी मशक्कत के बाद भी कोबरा कैमरे से नहीं हटा, तो उसने मदद के लिए लोगों से गुहार लगाई. जिसके बाद सांप एक्सपर्ट को बुलाया गया और कैमरे से कोबारा को हटाया गया. वहीं इस नजारे को देखकर लोगों ने खूब आनंद उठाया.

Intro:सागर में श्रीराम नगर वार्ड के ध्रुब हाउस मे कोबरा के मिलने की खबर को कबर करने गए एक प्रेस फोटोग्राफर ने जब इस कोबरा की फ़ोटो निकालने की कोशिश की तभी इस कोबरा का कैमरे की तरफ अट्रेक्सन बढ़ता देख फोटोग्राफर ने कैमरा वही ज़मीन पर रख दिया देखते ही देखते कोबरा उस कैमरे से लिपट गया और उस पर कुंडली मारकर बैठ गया।Body:सांप एक्सपर्ट द्वारा बमुश्किल उस कैमरे को  कोबरा से छुड़ाया गया।उस समय लोग इस ज़हरीले सांप को देखकर डर नही रहे थे बल्कि कैमरा फ्रेंडली कोबरा को ये रूप देखकर अंनदित हो रहे थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.