ETV Bharat / state

सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचेंगे सागर, आगमन को लेकर तैयारियां पूरी - Shivraj on sagar tour

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है और उन्हीं तैयारियों का जायजा लेने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कार्यक्रम स्थल पहुंचे.

sagar
सागर दौरे पर शिवराज
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:29 AM IST

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान सम्मान निधि हस्तांतरण और अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने आज सागर पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तैयारियों का जायजा लेने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कार्यक्रम स्थल पहुंचे.

सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी

सभा स्थल पहुंचकर गोविंद सिंह राजपूत ने तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान राजपूत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि शिवराज सिंह चौहान 20 लाख किसानों के खाते में एक साथ एक क्लिक पर 400 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि हस्तांतरित करेंगे. इसके अलावा भी पूर्व में चल रही कई कार्य जो अब पूर्ण हो चुके हैं उनका भी लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. इसमें से एक सिरोंज क्षेत्र डेरी चिलिंग प्लांट भी है.

राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री इसके साथ ही अन्य करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात सागर को आज देने वाले हैं, जिसका शिलान्यास भी आज के कार्यक्रम में किया जाएगा. इस दौरान रवि सिंह राजपूत के साथ नरयावली विधायक व बीजेपी उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया, सागर कलेक्टर दीपक सिंह, एसपी अतुल सिंह सहित अन्य नेता अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़े-सागर में सीएम किसानों को देंगे बड़ी सौगात

गौरतलब है कि सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए एक प्रपोजल भी तैयार किया है जिसमें वे सागर के लिए महिला विश्वविद्यालय सहित कुछ अन्य मांगे रखेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर के लिए इन मांगों में से कुछ की घोषणाएं कर सकते हैं, जिनमें महिला विश्वविद्यालय की प्रमुख माना जा रहा है.

चुकी सागर के डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के केंद्रीय दर्जा प्राप्त होने के बाद से ही महिला विश्वविद्यालय की मांग कई बार उठ चुकी है जबकि शहर के एकमात्र गर्ल्स डिग्री कॉलेज में क्षमता से अधिक छात्राएं पढ़ती है जहां साधन संसाधनों की खासी कमी बनी रहती है.

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान सम्मान निधि हस्तांतरण और अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने आज सागर पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तैयारियों का जायजा लेने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कार्यक्रम स्थल पहुंचे.

सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी

सभा स्थल पहुंचकर गोविंद सिंह राजपूत ने तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान राजपूत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि शिवराज सिंह चौहान 20 लाख किसानों के खाते में एक साथ एक क्लिक पर 400 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि हस्तांतरित करेंगे. इसके अलावा भी पूर्व में चल रही कई कार्य जो अब पूर्ण हो चुके हैं उनका भी लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. इसमें से एक सिरोंज क्षेत्र डेरी चिलिंग प्लांट भी है.

राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री इसके साथ ही अन्य करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात सागर को आज देने वाले हैं, जिसका शिलान्यास भी आज के कार्यक्रम में किया जाएगा. इस दौरान रवि सिंह राजपूत के साथ नरयावली विधायक व बीजेपी उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया, सागर कलेक्टर दीपक सिंह, एसपी अतुल सिंह सहित अन्य नेता अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़े-सागर में सीएम किसानों को देंगे बड़ी सौगात

गौरतलब है कि सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए एक प्रपोजल भी तैयार किया है जिसमें वे सागर के लिए महिला विश्वविद्यालय सहित कुछ अन्य मांगे रखेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर के लिए इन मांगों में से कुछ की घोषणाएं कर सकते हैं, जिनमें महिला विश्वविद्यालय की प्रमुख माना जा रहा है.

चुकी सागर के डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के केंद्रीय दर्जा प्राप्त होने के बाद से ही महिला विश्वविद्यालय की मांग कई बार उठ चुकी है जबकि शहर के एकमात्र गर्ल्स डिग्री कॉलेज में क्षमता से अधिक छात्राएं पढ़ती है जहां साधन संसाधनों की खासी कमी बनी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.