सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 30 जनवरी को सागर में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के 400 करोड़ रुपए 20 लाख किसानों के खाते में हस्तांतरित करेंगे. इसके अलावा कई अन्य कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी इस दौरान किया जाएगा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है. कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी जिले के तीनों मंत्रियों पर है.
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 बजे पुलिस लाइन के बगल में स्थित ग्राउंड में बने हेलीपैड पहुंचेंगे. जहां से वे सबसे पहले कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे, जहां सागर नगर निगम एवं मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र की विकास कार्य पर चर्चा होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर नगर निगम और मकरोनिया नगर पालिका के विकास कार्य पर भी चर्चा करेंगे. इसके बाद वे खेल परिसर के बगल वाले मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. जहां से 20 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो-दो हजार रुपए की राशि यानी 400 करोड़ रुपए खातों में हस्तांतरित करेंगे, साथ ही वहां मौजूद जनता को संबोधित करने के अलावा शिवराज सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य जिलों के किसानों से भी वन-टू-वन चर्चा करेंगे.
कार्यक्रम के पश्चात शिवराज सिंह चौहान गोपालगंज निवासी दलित परिवार के घर भोजन करेंगे. जिसके बाद वह सिरोंज स्थित दुग्ध डेयरी चिलिंग प्लांट के उद्घाटन के लिए रवाना होंगे. गौरतलब है कि जिले से तीन मंत्री राजस्व एवं परिवहन गोविंद सिंह राजपूत नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव कार्यक्रम को सफल बनाने का दारोमदार इन्हीं मंत्रियों के जिम्मे होगा. कार्यक्रम में भी तीनों मंत्री शिरकत करेंगे.