सागर। कोविड-19 को लेकर सरकार की गाइडलाइन का कई जगह पालन नहीं किया जा रहा है. खासतौर से निजी क्लीनिकों में मरीजों के इलाज की जानकारी प्रशासन को नहीं दी जा रही है. एक ऐसे ही मामले में प्रशासन की टीम ने एक निजी क्लीनिक सील कर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. डॉक्टर पर आरोप है कि, उन्होंने कोरोना लक्षण वाले एक मरीज का इलाज किया, लेकिन उसकी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं दी. जिस मरीज का इलाज आरोपी डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा था, वो कोरोना पॉजिटिव निकला. फिलहाल जिला प्रशासन की टीम ने डॉक्टर समेत पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए हैं.
सागर के नमकमंडी में डॉक्टर सतनाम सिंह का क्लीनिक है, यहां पर शनिचरी टोरी की एक लड़की का इलाज डॉ तेजिंदर सिंह ने 5- 6 जून को किया था. उसको सर्दी खांसी के लक्षण थे. इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं दी गई. इसके बाद इस मरीज की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई. .
सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, उपायुक्त प्रणय कमल खरे, सीएमचओ डॉ. आईएस ठाकुर और पुलिस की टीम क्लीनिक पहुंची. सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया के अनुसार निजी क्लीनिकों या मेडिकल स्टोर्स पर सर्दी खासी बुखार के कोई मरीज आता है, तो उसकी जानकारी प्रशासन को देना जरूरी है. डॉ. तेजेन्द्र सिंह ने यह जानकारी छिपाई. मरीज कोरोना पाजिटिव निकला. इसके तहत क्लीनिक सील कर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है.