ETV Bharat / state

सागर : जर्जर सड़कें, परेशान हो रहे राहगीर - सड़कों का बुरा हाल

सागर, बीना और सागर-झांसी मार्ग को जोड़ने वाले सागर-भोपाल मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है. इस बार हुई भारी बारिश का असर इस पर पड़ा है. अब ये जर्जर मार्ग हादसों का सबब बन रहा है.

जर्जर सड़कें
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 9:11 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 10:48 AM IST

सागर। सागर-भोपाल मार्ग की हालत बेहद खराब है. जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बुंदेलखंड अंचल के संभागीय मुख्यालय सागर की सड़कें भी इससे अछूती नहीं हैं. प्रदेश में हुई अतिवृष्टि के चलते सड़कों का बुरा हाल है. सागर में भोपाल जाने के लिए बाइपास और शहर की मुख्य सड़कें भी जर्जर हो चुकी हैं.

जर्जर सड़कें बन रही परेशानी

सागर-भोपाल मार्ग सागर-बीना और सागर-झांसी मार्ग को जोड़ता है. इसकी हालत भी बुरी हो गई है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जो लोगों के आने-जाने में परेशानी खड़ी कर रहे हैं.
आसपास लगी बस्तियों के लोग यहां हिचकोले खाते भारी मालवाहक ट्रक, छोटे वाहन और धूल भरे गुबार के बीच जीवन बसर करने को मजबूर हैं. सड़कों की जर्जर हालत प्रशासन और अधिकारियों से छिपी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी सड़कों को सुधारने के लिए ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.

सागर। सागर-भोपाल मार्ग की हालत बेहद खराब है. जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बुंदेलखंड अंचल के संभागीय मुख्यालय सागर की सड़कें भी इससे अछूती नहीं हैं. प्रदेश में हुई अतिवृष्टि के चलते सड़कों का बुरा हाल है. सागर में भोपाल जाने के लिए बाइपास और शहर की मुख्य सड़कें भी जर्जर हो चुकी हैं.

जर्जर सड़कें बन रही परेशानी

सागर-भोपाल मार्ग सागर-बीना और सागर-झांसी मार्ग को जोड़ता है. इसकी हालत भी बुरी हो गई है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जो लोगों के आने-जाने में परेशानी खड़ी कर रहे हैं.
आसपास लगी बस्तियों के लोग यहां हिचकोले खाते भारी मालवाहक ट्रक, छोटे वाहन और धूल भरे गुबार के बीच जीवन बसर करने को मजबूर हैं. सड़कों की जर्जर हालत प्रशासन और अधिकारियों से छिपी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी सड़कों को सुधारने के लिए ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.

Intro:सागर । मध्यप्रदेश में सड़कों की हालत इस मानसून के बाद और बदतर होने लगी हैं, प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के संभागीय मुख्यालय सागर की सड़कें भी इससे अछूती नहीं हैं, इस बार अति वृष्टि से जहां सभी प्रकार की सड़कों चाहे नेशनल हाइवे हो या स्टेट हाईवे या शहरी सड़कें सभी पर खासा प्रभाव पड़ा है, सागर में भोपाल जाने के लिए बाइपास हो या शहर की मुख्य सड़कें सभी जरजर हो चुकी हैं, PWD विभाग के अधीन सागर भोपाल मार्ग को सागर बीना और सागर झांसी मार्ग को जोड़ता है, इस महत्वपूर्ण सड़क के हालात भी ऐसी हो चुकी है कि अगर इसकी ऊंचाई से तस्वीर निकाली जाए तो यह चांद या मंगल की सतह से भी बत्तर नज़र आएगी। Body:यहां हिचकोले खाते भारी मालवाहक ट्रक -जैसे तैसे चलते छोटे वाहन और धूल भरी गुबार के बीच जीवन बसर करने को मजबूर आस पास लगी बस्तियों के लोग शहर के आवागमन को व्यवस्थित करने और भारी वाहनों को बगैर शहर में घुसे बाहर निकलने वाले इस मार्ग की हालत अभी खराब नहीं हुई बल्कि अपने निर्माण के समय से ही इस रोड के यह हालत हैं, ऐसा नहीं है की सड़क की यह हालत नेताओं अधिकारियों से छिपी हो, लेकिन कभी भी इस सड़क को सुधारने के ठोस प्रयास नहीं किए गए, सड़क की हालात इतनी बदतर है कि आए दिन इस पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, वाहनों में टूट फुट होना तो मानों आम बात है, लेकिन वाहन चालक क्या करें टैक्स तो देना ही है, मजबूर मुसाफिर यहां से गुजरते हुए नेताओं को, शासन को कोसते हुए निकल जाते हैं। वहीं ज़िम्मेदारों ने मामले में कुछ भी बोलने से पल्ला झाड़ लिया।
बाइट-1-अजय प्रजापति
2-लखन प्रजापति
3-मुकेश जैन

पीटीसीConclusion:
Last Updated : Oct 16, 2019, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.