ETV Bharat / state

केन बेतवा परियोजना से दूर होगा बुंदेलखंड का जल संकट- वीडी शर्मा

सागर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सागर के गौरव सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर को याद किया.

BJP state president VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 11:54 AM IST

सागर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सागर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्थापक शिक्षाविद डॉ हरिसिंह गौर को याद करते हुए कहा कि सागर से उनका बहुत पुराना नाता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेगी साथ ही बुंदेलखंड से जल संकट को दूर करने के लिए केन बेतवा परियोजना को जल्द शुरू किया जाएगा.

प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंचे वीडी शर्मा

सागर के गौरव को वीडी शर्मा ने किया याद

छात्र संघ की राजनीति के दौरान जब वे सागर आते थे, तब कहा जाता था कि सागर में विश्वविद्यालय में कोई भी छात्र किसी भी प्रदर्शन के दौरान वहां की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा था. क्योंकि यह महान दानवीर डॉ हरिसिंह गौर की भूमि है और यहां के छात्रों में उनके प्रति सम्मान के साथ उनके संस्कार भी है. वैसे तो कई समाजसेवी हुए जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में कई बड़े काम किए, लेकिन अपने जीवन भर की जमा पूंजी से शिक्षा का इतना बड़ा दान देने वाले और मध्य प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय स्थापित करने वाले डॉक्टर हरिसिंह गौर को याद किए बिना प्रबुद्ध जन सम्मेलन अधूरा है.

प्रबुद्ध जन सम्मेलन का उद्देश्य

इस सम्मेलन का उद्देश्य बताते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि प्रबुद्ध जन सम्मेलन का उद्देश्य राजनीति नहीं बल्कि सागर के विकास में स्थानीय प्रबुद्ध जनों का मार्गदर्शन हासिल करना है. सागर के चहुमुखी विकास के लिए सागर के सभी क्षेत्रों के प्रबुद्ध जन अपने अपने सुझाव देकर सागर के विकास को नई दिशा देने के लिए अपनी भूमिका निभा सकते हैं.

शिव'राज' का सोशल इंजीनियरिंग फार्मूला क्या दर्शाता है?


बुंदेलखंड में बढ़ेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

वीडी शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड में यह आवश्यक है कि स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो इसके लिए यहां बड़े स्तर के अस्पतालों का खुलना जरूरी है. इसको लेकर भी सरकार विचार कर रही है संभवत जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.

केन बेतवा परियोजना से दूर होगा बुंदेलखंड का जल संकट

शर्मा ने बताया कि बुंदेलखंड अंचल में व्याप्त जल संकट को दूर करने के लिए केन बेतवा लिंक परियोजना काफी लंबे समय से विचाराधीन है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दो अलग राज्य के होने से इस परियोजना में समन्वय नहीं बैठ पा रहा था. जिससे यह परियोजना अब तक लंबित थी. लेकिन यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्री की सहमति बन चुकी है और जल्द ही केन बेतवा लिंक परियोजना शुरू हो सकेगी. जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संकट दूर होगा.

प्रबुद्धजनों ने दिए अपने सुझाव

प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल होने वाले नागरिकों ने अपने अपने सुझाव भी इस दौरान वीडी शर्मा को दिए. किसी ने सागर में आईटी पार्क बनाने की जरूरत बताई, तो कुछ प्रबुद्ध जनों ने यहां एयरपोर्ट का होना विकास के लिए जरूरी बताया. इसके अलावा रोजगार के लिए भी उद्यमों की आवश्यकता जाहिर की गई. वीडी शर्मा ने सभी की मांग और सुझावों पर विचार विमर्श का आश्वासन दिया.

सागर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सागर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्थापक शिक्षाविद डॉ हरिसिंह गौर को याद करते हुए कहा कि सागर से उनका बहुत पुराना नाता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेगी साथ ही बुंदेलखंड से जल संकट को दूर करने के लिए केन बेतवा परियोजना को जल्द शुरू किया जाएगा.

प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंचे वीडी शर्मा

सागर के गौरव को वीडी शर्मा ने किया याद

छात्र संघ की राजनीति के दौरान जब वे सागर आते थे, तब कहा जाता था कि सागर में विश्वविद्यालय में कोई भी छात्र किसी भी प्रदर्शन के दौरान वहां की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा था. क्योंकि यह महान दानवीर डॉ हरिसिंह गौर की भूमि है और यहां के छात्रों में उनके प्रति सम्मान के साथ उनके संस्कार भी है. वैसे तो कई समाजसेवी हुए जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में कई बड़े काम किए, लेकिन अपने जीवन भर की जमा पूंजी से शिक्षा का इतना बड़ा दान देने वाले और मध्य प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय स्थापित करने वाले डॉक्टर हरिसिंह गौर को याद किए बिना प्रबुद्ध जन सम्मेलन अधूरा है.

प्रबुद्ध जन सम्मेलन का उद्देश्य

इस सम्मेलन का उद्देश्य बताते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि प्रबुद्ध जन सम्मेलन का उद्देश्य राजनीति नहीं बल्कि सागर के विकास में स्थानीय प्रबुद्ध जनों का मार्गदर्शन हासिल करना है. सागर के चहुमुखी विकास के लिए सागर के सभी क्षेत्रों के प्रबुद्ध जन अपने अपने सुझाव देकर सागर के विकास को नई दिशा देने के लिए अपनी भूमिका निभा सकते हैं.

शिव'राज' का सोशल इंजीनियरिंग फार्मूला क्या दर्शाता है?


बुंदेलखंड में बढ़ेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

वीडी शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड में यह आवश्यक है कि स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो इसके लिए यहां बड़े स्तर के अस्पतालों का खुलना जरूरी है. इसको लेकर भी सरकार विचार कर रही है संभवत जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.

केन बेतवा परियोजना से दूर होगा बुंदेलखंड का जल संकट

शर्मा ने बताया कि बुंदेलखंड अंचल में व्याप्त जल संकट को दूर करने के लिए केन बेतवा लिंक परियोजना काफी लंबे समय से विचाराधीन है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दो अलग राज्य के होने से इस परियोजना में समन्वय नहीं बैठ पा रहा था. जिससे यह परियोजना अब तक लंबित थी. लेकिन यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्री की सहमति बन चुकी है और जल्द ही केन बेतवा लिंक परियोजना शुरू हो सकेगी. जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संकट दूर होगा.

प्रबुद्धजनों ने दिए अपने सुझाव

प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल होने वाले नागरिकों ने अपने अपने सुझाव भी इस दौरान वीडी शर्मा को दिए. किसी ने सागर में आईटी पार्क बनाने की जरूरत बताई, तो कुछ प्रबुद्ध जनों ने यहां एयरपोर्ट का होना विकास के लिए जरूरी बताया. इसके अलावा रोजगार के लिए भी उद्यमों की आवश्यकता जाहिर की गई. वीडी शर्मा ने सभी की मांग और सुझावों पर विचार विमर्श का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.