ETV Bharat / state

धनप्रसाद की पत्नी-बेटी की कसम खाता हूं, इन्हें इंसाफ दिलाए बिना चैन से नहीं बैठूंगाः शिवराज

सागर में पिछले दिनों हुए दलित युवक धनप्रसाद की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है.

bjp-leaders-reach-sagar-dalit-victim-family
पीड़ित परिवार से मिले बीजेपी नेता
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 8:08 PM IST

सागर। मोतीनगर के दलित युवक धनप्रसाद अहिरवार की हत्या के विरोध में बीजेपी ने सागर में विशाल जंगी सभा का आयोजन किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह शामिल हुए, इस दौरान बीजेपी नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी नेताओं ने पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की. सभास्थल पर पहुंची धनप्रसाद की पत्नी ने पार्टी के तीनों नेताओं को ज्ञापन सौंपा है, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.

शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला

शिवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि नरपिशाचों की वहशियाना मानसिकता का शिकार बने धनप्रसाद अहिरवार की पत्नी व बेटी पूजा की कसम खाकर कहता हूं कि इस दलित परिवार को न्याय दिलाकर ही दम लूंगा.

  • नरपिशाचों की वहशियाना मानसिकता का शिकार बने स्व. धनप्रसाद अहिरवार की धर्मपत्नी व बेटी पूजा की कसम खाकर कहता हूं कि इस दलित परिवार को न्याय दिलाकर ही दम लूंगा। #DhanPrasadAhirwarLynched pic.twitter.com/gj97xR64EV

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राकेश सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि गांधीजी की कांग्रेस दलितों के न्याय के लिए लड़ती थी, जबकि सोनिया-राहुल की कांग्रेस दलितों पर होते अत्याचारों को दबाने के लिए षड़यंत्र रच रही है, झूठ बोल रही है. इस सरकार में दलितों पर अत्याचार होते हैं और फिर उसे दबाने के लिए षडयंत्र किया जा रहा है.

  • गांधीजी की कांग्रेस दलितों के न्याय के लिए लड़ती थी व सोनिया-राहुल की कांग्रेस दलितों पर होते अत्याचारों को दबाने के लिए षड़यंत्र रच रही है,झूठ बोल रही है।स्व. धनप्रसाद की पत्नी से सुनिए की कैसे @OfficeOfKNath सरकार में दलितों पर अत्याचार होते हैं,और फिर उसे दबाने हेतु षडयंत्र। pic.twitter.com/BR7P3Hs0TT

    — Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूसरे ट्वीट में राकेश सिंह ने लिखा कि याद करिए शिवराज सरकार के 15 सालों को, एक भी दलित पर कहीं कोई अत्याचार होता था तो तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उसके दरवाजे पर खड़े होते थे. वे कहते थे कि चिंता मत करो, ये भाजपा परिवार तुम्हारे साथ है.

  • याद करिये शिवराज सरकार के 15 सालों को, एकभी दलित पर कहीं कोई अत्याचार होता था तो #MadhyaPradesh के तत्कालीन मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी उसके दरवाजे पर खड़े होते थे @BJP4MP परिवार खड़ा होता था और कहते थे चिंता मत करो यह भाजपा परिवार तुम्हारे साथ है।#DhanPrasadAhirwarLynched pic.twitter.com/Fln7o0RTlq

    — Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोपाल भार्गव ने ट्विटर पर लिखा कि अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे बहुत लड़ाई है. दलित विरोधी सरकार के खिलाफ आंदोलन में बीजेपी एक साथ है. मृतक की पत्नी व परिवार के साथ पूरी बीजेपी खड़ी है.

  • अभी तो ये अंगड़ाई है आगे बहुत लड़ाई है।
    दलित विरोधी @OfficeOfKNath सरकार के खिलाफ @BJP4MP के आंदोलन में मेरे साथ @ChouhanShivraj जी, श्री @MPRakeshSingh जी सहित अजावर्ग के हमारे सभी सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नेतागण मौजूद है। धनप्रसाद के परिवार के साथ पूरी @BJP4MP है। pic.twitter.com/K1HJP6zxka

    — Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूसरे ट्वीट में भार्गव ने लिखा मृतक धनप्रसाद की विधवा पत्नी आज सागर में आंदोलन स्थल पर पहुंची. इस दलित बेटी और पूरे परिवार को जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक सरकार से इस मौत का हिसाब मांगेगी. इस बेटी को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है.

  • मृतक धनप्रसाद की विधवा पत्नी श्रीमती पूजा अहिरवार भी आज सागर के @bjp4mp के आंदोलन स्थल पर पहुंची है। इस दलित बेटी और पूरे परिवार को जब तक न्याय नही मिलेगा @BJP4MP तब तक @INCMP सरकार से इस मौत का हिसाब मांगेगी। इस बेटी को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है।#dhanprasadahirwarlynched pic.twitter.com/3zzdF7UNu6

    — Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सागर। मोतीनगर के दलित युवक धनप्रसाद अहिरवार की हत्या के विरोध में बीजेपी ने सागर में विशाल जंगी सभा का आयोजन किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह शामिल हुए, इस दौरान बीजेपी नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी नेताओं ने पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की. सभास्थल पर पहुंची धनप्रसाद की पत्नी ने पार्टी के तीनों नेताओं को ज्ञापन सौंपा है, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.

शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला

शिवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि नरपिशाचों की वहशियाना मानसिकता का शिकार बने धनप्रसाद अहिरवार की पत्नी व बेटी पूजा की कसम खाकर कहता हूं कि इस दलित परिवार को न्याय दिलाकर ही दम लूंगा.

  • नरपिशाचों की वहशियाना मानसिकता का शिकार बने स्व. धनप्रसाद अहिरवार की धर्मपत्नी व बेटी पूजा की कसम खाकर कहता हूं कि इस दलित परिवार को न्याय दिलाकर ही दम लूंगा। #DhanPrasadAhirwarLynched pic.twitter.com/gj97xR64EV

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राकेश सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि गांधीजी की कांग्रेस दलितों के न्याय के लिए लड़ती थी, जबकि सोनिया-राहुल की कांग्रेस दलितों पर होते अत्याचारों को दबाने के लिए षड़यंत्र रच रही है, झूठ बोल रही है. इस सरकार में दलितों पर अत्याचार होते हैं और फिर उसे दबाने के लिए षडयंत्र किया जा रहा है.

  • गांधीजी की कांग्रेस दलितों के न्याय के लिए लड़ती थी व सोनिया-राहुल की कांग्रेस दलितों पर होते अत्याचारों को दबाने के लिए षड़यंत्र रच रही है,झूठ बोल रही है।स्व. धनप्रसाद की पत्नी से सुनिए की कैसे @OfficeOfKNath सरकार में दलितों पर अत्याचार होते हैं,और फिर उसे दबाने हेतु षडयंत्र। pic.twitter.com/BR7P3Hs0TT

    — Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूसरे ट्वीट में राकेश सिंह ने लिखा कि याद करिए शिवराज सरकार के 15 सालों को, एक भी दलित पर कहीं कोई अत्याचार होता था तो तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उसके दरवाजे पर खड़े होते थे. वे कहते थे कि चिंता मत करो, ये भाजपा परिवार तुम्हारे साथ है.

  • याद करिये शिवराज सरकार के 15 सालों को, एकभी दलित पर कहीं कोई अत्याचार होता था तो #MadhyaPradesh के तत्कालीन मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी उसके दरवाजे पर खड़े होते थे @BJP4MP परिवार खड़ा होता था और कहते थे चिंता मत करो यह भाजपा परिवार तुम्हारे साथ है।#DhanPrasadAhirwarLynched pic.twitter.com/Fln7o0RTlq

    — Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोपाल भार्गव ने ट्विटर पर लिखा कि अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे बहुत लड़ाई है. दलित विरोधी सरकार के खिलाफ आंदोलन में बीजेपी एक साथ है. मृतक की पत्नी व परिवार के साथ पूरी बीजेपी खड़ी है.

  • अभी तो ये अंगड़ाई है आगे बहुत लड़ाई है।
    दलित विरोधी @OfficeOfKNath सरकार के खिलाफ @BJP4MP के आंदोलन में मेरे साथ @ChouhanShivraj जी, श्री @MPRakeshSingh जी सहित अजावर्ग के हमारे सभी सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नेतागण मौजूद है। धनप्रसाद के परिवार के साथ पूरी @BJP4MP है। pic.twitter.com/K1HJP6zxka

    — Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूसरे ट्वीट में भार्गव ने लिखा मृतक धनप्रसाद की विधवा पत्नी आज सागर में आंदोलन स्थल पर पहुंची. इस दलित बेटी और पूरे परिवार को जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक सरकार से इस मौत का हिसाब मांगेगी. इस बेटी को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है.

  • मृतक धनप्रसाद की विधवा पत्नी श्रीमती पूजा अहिरवार भी आज सागर के @bjp4mp के आंदोलन स्थल पर पहुंची है। इस दलित बेटी और पूरे परिवार को जब तक न्याय नही मिलेगा @BJP4MP तब तक @INCMP सरकार से इस मौत का हिसाब मांगेगी। इस बेटी को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है।#dhanprasadahirwarlynched pic.twitter.com/3zzdF7UNu6

    — Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jan 28, 2020, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.