सागर। उपचुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है. प्रदेश के 28 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली सुरखी विधानसभा सीट को लेकर बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद राज बहादुर सिंह,विधायक प्रदीप लारिया मौजूद रहे. बता दें सुरखी विधानसभा पर बीजेपी की तरफ से गोविंद सिंह राजपूत तो कांग्रेस की तरफ से पारूल साहू मैदान में हैं. दोनों ही नेताओं ने दल बदल किया है.
पेयजल समस्या पर फोकस
बीजेपी के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिए जारी संकल्प पत्र में क्षेत्र की सबसे अहम समस्या पेयजल को तवज्जो देते हुए 100 करोड़ योजना बनाकर समस्या का समाधान करने की बात कही गई है. वहीं ग्राम जैसीनगर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी शामिल है. इसके अलावा और भी विकास कार्यों पर भी फोकस किया गया है.
घोषणा पत्र में शामिल विकास कार्य
- राहतगढ़ ऑल जैसीनगर में स्टेडियम निर्माण.
- जैसीनगर में शासकीय कॉलेज.
- राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर देवरी मुड़िया कलरई से देवलचोरी होते हुए ताजपुर सड़क मार्ग निर्माण.
- रजौआ से नोनिया मार्ग का निर्माण.
- राहतगढ़ में टी-03 एनएच 26 देवरी, मुड़ियाकलई, नरयावली बसिया, भासे, लोटना सिहोरा, किल्लाई, सरखेड़ी देवल चोरी से ताजपुर सड़क का निर्माण कार्य.
- राहतगढ़ में जेरा मध्यम सिंचाई परियोजना का राशि 170.88 करोड़ हेतु भूमि पूजन का कार्य कराया गया है.
फ्री वैक्सीन की भी घोषणा
इसके अलावा घोषणा पत्र में मध्यप्रदेश के लिए संकल्प पत्र दिया गया है. जिसमें पिछले 6 माह के शासनकाल में शिवराज सरकार द्वारा किए गए काम की उपलब्धियों को गिनाया गया है. साथ ही कोरोना वैक्सीन प्रदेश के हर व्यक्ति को मुफ्त उपलब्ध कराने की बात की गई है. हालांकि इस विषय पर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई कोई चर्चा नहीं की गई.
सीएम शिवराज सिंह का बड़ा एलान,कहा- गरीबों को फ्री में दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन
ये भी पढ़ेंःETV भारत से बोले सुरखी के मतदाता, 'विधानसभा वही पहुंचेगा जो विकास करेगा'
पहले भी दोनों के बीच हुआ था मुकाबला
पारुल साहू के अचानक बीजेपी से कांग्रेस में आने के बाद समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं. पहले भी दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े थे, लेकिन तब गोविंद सिंह पंजे के साथ थे, तो पारुल साहू फूल के साथ थीं. जगह वही है, वोटर भी वही हैं और नेता भी वही, लेकिन पार्टियां बदल गई हैं.