ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह ने ETV भारत से की खास बातचीत, कहा-हार के डर से बौखलाई कांग्रेस - गोविंद सिंह ईटीवी भारत से बात

मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव जारी है. इस बीच सुरखी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने ईटीवी भारत से बात की. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा अच्छा माहौल है.

Govind Singh Rajput did ETV bharat
गोविंद सिंह राजपूत ने की ईटीवी भारत
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 3:22 PM IST

सागर। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव जारी है. इस बीच सुरखी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने ईटीवी भारत से बात की. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा अच्छा माहौल है. बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की जीत से कांग्रेस बुरी तरह बौखलाई हुई है. यही वजह है कि अब हार के डर से कांग्रेस हर जगह व्यवहार कर रही है. गोविंद सिंह राजपूत ने दल बदल के मुद्दे और अन्य मुद्दों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही परिणाम उनके पक्ष में आएंगे.

गोविंद सिंह राजपूत ने की ETV भारत से बात

इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने अपनी जीत का 100 प्रतिशत दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा उछाले जा रहे किसी भी मुद्दे का अब कोई अस्तित्व नहीं है. जनता पूरी तरह से बीजेपी के पक्ष में मतदान कर रही है और उन्हें पूरा विश्वास है कि जीत बीजेपी की और उनकी होगी.

बता दें सुरखी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत चुनावी क्षेत्र में लगातार पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के पड़रई बूथ पर तनाव की स्थिति की जानकारी मिलते ही गोविंद सिंह वहां पहुंचे.

सुरखी का इतिहास और अंकगणित

सुरखी विधानसभा की बात करें तो यहां का मिजाज भी अनूठा है, यहां के लोगों की प्राथमिक सूची में लोकल कंडिडेट ही होते हैं. 1993 से पहले सुरखी कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन 1993 के बाद यहां की परिस्थितियां बदल गई और बीजेपी से भूपेंद्र सिंह 1993 और फिर 1998 में लगातार दो बार यहां से विधायक चुने गए. यहां की खास बात यह रही की प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार बनीं, उसका विधायक यहां नहीं बैठ पाया. हलांकि 2013 में पारुल साहू और 2018 में गोविंद सिंह ने यह तिलिस्म तोड़ दिया.

सागर। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव जारी है. इस बीच सुरखी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने ईटीवी भारत से बात की. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा अच्छा माहौल है. बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की जीत से कांग्रेस बुरी तरह बौखलाई हुई है. यही वजह है कि अब हार के डर से कांग्रेस हर जगह व्यवहार कर रही है. गोविंद सिंह राजपूत ने दल बदल के मुद्दे और अन्य मुद्दों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही परिणाम उनके पक्ष में आएंगे.

गोविंद सिंह राजपूत ने की ETV भारत से बात

इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने अपनी जीत का 100 प्रतिशत दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा उछाले जा रहे किसी भी मुद्दे का अब कोई अस्तित्व नहीं है. जनता पूरी तरह से बीजेपी के पक्ष में मतदान कर रही है और उन्हें पूरा विश्वास है कि जीत बीजेपी की और उनकी होगी.

बता दें सुरखी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत चुनावी क्षेत्र में लगातार पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के पड़रई बूथ पर तनाव की स्थिति की जानकारी मिलते ही गोविंद सिंह वहां पहुंचे.

सुरखी का इतिहास और अंकगणित

सुरखी विधानसभा की बात करें तो यहां का मिजाज भी अनूठा है, यहां के लोगों की प्राथमिक सूची में लोकल कंडिडेट ही होते हैं. 1993 से पहले सुरखी कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन 1993 के बाद यहां की परिस्थितियां बदल गई और बीजेपी से भूपेंद्र सिंह 1993 और फिर 1998 में लगातार दो बार यहां से विधायक चुने गए. यहां की खास बात यह रही की प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार बनीं, उसका विधायक यहां नहीं बैठ पाया. हलांकि 2013 में पारुल साहू और 2018 में गोविंद सिंह ने यह तिलिस्म तोड़ दिया.

Last Updated : Nov 3, 2020, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.