ETV Bharat / state

कई दिनों से भूखा था बेजुबान, पुलिसवाले की दरियादिली से थाने में रहेगा 'सुल्तान'

बीना की बजरिया पुलिस चौकी के पुलिस कर्मचारियों ने एक कुत्ते की देखभाल का जिम्मा उठाया है. सुल्तान नाम के इस कुत्ते का मालिक अपने परिवार सहित हत्या के आरोप में जेल में बंद है. जिससे कुत्ता पिछले कई दिनों से भूखा था. पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी उसने कुत्ते की जिम्मेदारी अपने उपर ले ली.

सुल्तान की देखभाल करेगी पुलिस
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 8:45 PM IST

सागर। बीना पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. पिछले दिनों पांच लोगों की हत्या के आरोप में एक परिवार को गिरफ्तार किया गया है. इस परिवार के गिरफ्तार होने के बाद उनका पालतू कुत्ता बेसहारा हो गया था. बजरिया पुलिस चौकी अब कुत्ते का नया आशियाना बन गया है. पुलिस ने कुत्ते के खाने पीने से लेकर हर चीज का इंतजाम किया है.

पुलिस थाने में शान से रहेगा सुल्तान

अपने मालिक की गिरफ्तारी होने के बाद सुल्तान पूरी तरह से अकेला था. सुल्तान को खाना देने वाला कोई नहीं था, लिहाजा वह कई दिनों से भूखा था. जब इस बात की जानकारी बजरिया पुलिस प्रभारी मनीषा तिवारी को मिली तो उन्होंने सुल्तान को पुलिस चौकी लाकर उसकी देखरेख की जा रही है.

बजरिया थाना प्रभारी मनीषा तिवारी का कहना है कि मर्डर केस में सुल्तान के मालिक की गिरफ्तारी होने के बाद वह बेसहारा हो गया था. इसमें कुत्ते का कोई कसूर नहीं था. लिहाजा बेजुबान को थाने में लाकर वो उसकी देखरेख कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर संबंधित परिजनों की तरफ से कोई भी व्यक्ति इस कुत्ते को लेने आता है. तो उसे उनके हवाले कर दिया जाएगा. लेकिन फिलहाल वह पुलिस के पास ही है.

बीना में 21 जून को गणेश वार्ड में गोली मारकर पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया गया. पुलिस ने मामले में मनोहर अहिरवार सहित उसके परिवार के सभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला

  • पांच हत्याओं के आरोप में पूरा परिवार जेल में है
  • परिवार की कुत्ते को मोहल्ले वालों ने नहीं दिया सहारा तो पुलिस बनी सुल्तान का सहारा
  • हत्यारों के कुत्ते सुल्तान को नहीं दिया किसी ने एक वक्त का खाना
  • बस्ती का ठुकराया पुलिस ने अपनाया

सागर। बीना पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. पिछले दिनों पांच लोगों की हत्या के आरोप में एक परिवार को गिरफ्तार किया गया है. इस परिवार के गिरफ्तार होने के बाद उनका पालतू कुत्ता बेसहारा हो गया था. बजरिया पुलिस चौकी अब कुत्ते का नया आशियाना बन गया है. पुलिस ने कुत्ते के खाने पीने से लेकर हर चीज का इंतजाम किया है.

पुलिस थाने में शान से रहेगा सुल्तान

अपने मालिक की गिरफ्तारी होने के बाद सुल्तान पूरी तरह से अकेला था. सुल्तान को खाना देने वाला कोई नहीं था, लिहाजा वह कई दिनों से भूखा था. जब इस बात की जानकारी बजरिया पुलिस प्रभारी मनीषा तिवारी को मिली तो उन्होंने सुल्तान को पुलिस चौकी लाकर उसकी देखरेख की जा रही है.

बजरिया थाना प्रभारी मनीषा तिवारी का कहना है कि मर्डर केस में सुल्तान के मालिक की गिरफ्तारी होने के बाद वह बेसहारा हो गया था. इसमें कुत्ते का कोई कसूर नहीं था. लिहाजा बेजुबान को थाने में लाकर वो उसकी देखरेख कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर संबंधित परिजनों की तरफ से कोई भी व्यक्ति इस कुत्ते को लेने आता है. तो उसे उनके हवाले कर दिया जाएगा. लेकिन फिलहाल वह पुलिस के पास ही है.

बीना में 21 जून को गणेश वार्ड में गोली मारकर पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया गया. पुलिस ने मामले में मनोहर अहिरवार सहित उसके परिवार के सभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला

  • पांच हत्याओं के आरोप में पूरा परिवार जेल में है
  • परिवार की कुत्ते को मोहल्ले वालों ने नहीं दिया सहारा तो पुलिस बनी सुल्तान का सहारा
  • हत्यारों के कुत्ते सुल्तान को नहीं दिया किसी ने एक वक्त का खाना
  • बस्ती का ठुकराया पुलिस ने अपनाया
Intro:मनीष तिवारी सागर



पांच हत्याओं के आरोप में पूरा परिवार है जेल में

परिवार की कुत्ते को मोहल्ले वालों ने नहीं दिया सहारा तो पुलिस बनी सुल्तान का सहारा

हत्यारों के कुत्ते सुल्तान को नहीं दिया किसी ने एक वक्त का खाना
बस्ती का ठुकराया पुलिस ने अपनाया

सागर। जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के बाद पूरा आरोपी परिवार जेल की सलाखों के पीछे हैं तो वही हत्यारे परिवार का लैब्राडोर कुत्ता "सुल्तान" को कई दिनों भूखा रहने के बाद बेसहारा सुल्तान को पुलिस का सहारा मिला है जिसका भरण पोषण एवं पूरा ख्याल छोटी बजरिया पुलिस चौकी कर रही है और पुलिस चौकी ही उसका आशियाना बन गई है
दरअसल में 21 जून को गणेश वार्ड में गोली से मार कर पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया गया! जिसके बाद हत्यारे परिवार के मनोहर अहिरवार सहित सभी छह लोग ६ लोग महिलाओ सहित सलाखों के पीछे है लेकिन घर मे हत्यारे परिवार का एक पालतू कुत्ता सुल्तान ही बचा जिसे दो वक्त की रोटी देने वाला कोई नहीं था कई दिनो से भूख से बेहाल सुल्तान को आखिर पुलिस का सहारा मिल ही गया! सुल्तान को दुश्मन की निगाह से देखने वाले मुहल्ले के लोगों ने उस वेजवान जानवर को ही शायद हत्यारा समझ लिया।
ओर से किसी ने खाना नही दिया लेकिन घटना के 5 दिन बाद जब छोटी बजरिया पुलिस चौकी प्रभारी मनीषा तिवारी को भूखे सुल्तान की जानकारी मिली तो सुल्तान को पुलिस चौकी ले आया गया। उस बेसहारा सुल्तान को पूरी पुलिस चौकी का सहारा मिल गया। और चौकी प्रभारी मनीषा तिवारी एवं पूरे पुलिस जवान उसका परिवार बन गए। जिसको दूध ब्रेड तो कभी रोटी के साथ साथ पूरे पुलिस स्टाफ का प्यार मिलने लगा।
बाईट01 मनीषा तिवारी
si छोटी बजरिया पुलिस चौकी बीनाBody:मनीष तिवारी सागर



पांच हत्याओं के आरोप में पूरा परिवार है जेल में

परिवार की कुत्ते को मोहल्ले वालों ने नहीं दिया सहारा तो पुलिस बनी सुल्तान का सहारा

हत्यारों के कुत्ते सुल्तान को नहीं दिया किसी ने एक वक्त का खाना
बस्ती का ठुकराया पुलिस ने अपनाया

सागर। जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के बाद पूरा आरोपी परिवार जेल की सलाखों के पीछे हैं तो वही हत्यारे परिवार का लैब्राडोर कुत्ता "सुल्तान" को कई दिनों भूखा रहने के बाद बेसहारा सुल्तान को पुलिस का सहारा मिला है जिसका भरण पोषण एवं पूरा ख्याल छोटी बजरिया पुलिस चौकी कर रही है और पुलिस चौकी ही उसका आशियाना बन गई है
दरअसल में 21 जून को गणेश वार्ड में गोली से मार कर पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया गया! जिसके बाद हत्यारे परिवार के मनोहर अहिरवार सहित सभी छह लोग ६ लोग महिलाओ सहित सलाखों के पीछे है लेकिन घर मे हत्यारे परिवार का एक पालतू कुत्ता सुल्तान ही बचा जिसे दो वक्त की रोटी देने वाला कोई नहीं था कई दिनो से भूख से बेहाल सुल्तान को आखिर पुलिस का सहारा मिल ही गया! सुल्तान को दुश्मन की निगाह से देखने वाले मुहल्ले के लोगों ने उस वेजवान जानवर को ही शायद हत्यारा समझ लिया।
ओर से किसी ने खाना नही दिया लेकिन घटना के 5 दिन बाद जब छोटी बजरिया पुलिस चौकी प्रभारी मनीषा तिवारी को भूखे सुल्तान की जानकारी मिली तो सुल्तान को पुलिस चौकी ले आया गया। उस बेसहारा सुल्तान को पूरी पुलिस चौकी का सहारा मिल गया। और चौकी प्रभारी मनीषा तिवारी एवं पूरे पुलिस जवान उसका परिवार बन गए। जिसको दूध ब्रेड तो कभी रोटी के साथ साथ पूरे पुलिस स्टाफ का प्यार मिलने लगा।
बाईट01 मनीषा तिवारी
si छोटी बजरिया पुलिस चौकी बीनाConclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.