ETV Bharat / state

बाइक और स्कूटी की भिड़ंत में 3 की मौत 1 घायल, 108 एंबुलेंस बनी फरिश्ता

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 2:55 PM IST

सागर-बीना मार्ग पर बीती रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में घायल युवक के लिए 108 एंबुलेंस फरिश्ता बनकर आई.

Etv Bharat
Etv Bharat

सागर। सागर-बीना मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. ये घटना सागर बीना मार्ग पर नरयावली डिपो के पास हुई. व्यक्ति को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. दरअसल तीन लोग बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे, जो सामने से आ रही स्कूटी से टकरा गए. घटना में बाइक सवार दो लोग और स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. खास बात यह है कि हादसे के दौरान आधी रात को सड़क में घायल आदिवासी के लिए 108 एंबुलेंस देवदूत बनकर आई है. जिसने घायल व्यक्ति को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचा कर जान बचाई है.

क्या है मामला: दरअसल एक बाइक पर बृजभान आदिवासी (कनोनी), कृपाराम आदिवासी (मझगवां), अमान आदीवासी (गोदा पिपरिया) ये तीनों एक तेरहवीं में शामिल होने इमलिया गांव आए हुए थे. तेरहवीं में शामिल होने के बाद कानोनी वापस जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से स्कूटी पर सवार दिलीप पटेल हिरणछिंपा से सागर की ओर जा रहे थे. तभी नरयावली आयल डिपो के सामने दोनों आपस में टकरा गए. इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. अमान आदिवासी घायल अवस्था में सड़क पर तड़प रहा था, लेकिन रात के कारण कोई मददगार नहीं मिला.

अमान आदिवासी के लिए वरदान बनी 108: दरअसल खुरई की 108 एंबुलेंस वाहन सागर में मरीज को छोड़कर वापस खुरई लौट रही थी. 108 के ड्राइवर मनोज राय और डॉ. हरिराम अहिरवार ने देखा कि सड़क पर चार लोग पड़े हैं. जब दोनों ने देखा तो तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. वहीं अमान आदिवासी घायल पड़ा हुआ था. जिसका प्राथमिक इलाज करते हुए ऑक्सीजन के सपोर्ट पर तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां अमान का इलाज जारी है.

sagar many people died and 1 injured
घायल को अस्पताल ले जाते

सड़क हादसे से जुड़ी कुछ खबर यहां पढ़ें

नरयावली थाना में मामला दर्ज: इस दर्दनाक हादसे की सूचना नरयावली थाने में अस्पताल और 108 के माध्यम से दी गई. नरयावली थाने की टीम ने आज सुबह जाकर घटनास्थल का जायजा लिया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे. नरयावली थाना से मिली जानकारी के अनुसार तीनों शव पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. अमान आदिवासी का इलाज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जिसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

सागर। सागर-बीना मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. ये घटना सागर बीना मार्ग पर नरयावली डिपो के पास हुई. व्यक्ति को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. दरअसल तीन लोग बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे, जो सामने से आ रही स्कूटी से टकरा गए. घटना में बाइक सवार दो लोग और स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. खास बात यह है कि हादसे के दौरान आधी रात को सड़क में घायल आदिवासी के लिए 108 एंबुलेंस देवदूत बनकर आई है. जिसने घायल व्यक्ति को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचा कर जान बचाई है.

क्या है मामला: दरअसल एक बाइक पर बृजभान आदिवासी (कनोनी), कृपाराम आदिवासी (मझगवां), अमान आदीवासी (गोदा पिपरिया) ये तीनों एक तेरहवीं में शामिल होने इमलिया गांव आए हुए थे. तेरहवीं में शामिल होने के बाद कानोनी वापस जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से स्कूटी पर सवार दिलीप पटेल हिरणछिंपा से सागर की ओर जा रहे थे. तभी नरयावली आयल डिपो के सामने दोनों आपस में टकरा गए. इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. अमान आदिवासी घायल अवस्था में सड़क पर तड़प रहा था, लेकिन रात के कारण कोई मददगार नहीं मिला.

अमान आदिवासी के लिए वरदान बनी 108: दरअसल खुरई की 108 एंबुलेंस वाहन सागर में मरीज को छोड़कर वापस खुरई लौट रही थी. 108 के ड्राइवर मनोज राय और डॉ. हरिराम अहिरवार ने देखा कि सड़क पर चार लोग पड़े हैं. जब दोनों ने देखा तो तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. वहीं अमान आदिवासी घायल पड़ा हुआ था. जिसका प्राथमिक इलाज करते हुए ऑक्सीजन के सपोर्ट पर तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां अमान का इलाज जारी है.

sagar many people died and 1 injured
घायल को अस्पताल ले जाते

सड़क हादसे से जुड़ी कुछ खबर यहां पढ़ें

नरयावली थाना में मामला दर्ज: इस दर्दनाक हादसे की सूचना नरयावली थाने में अस्पताल और 108 के माध्यम से दी गई. नरयावली थाने की टीम ने आज सुबह जाकर घटनास्थल का जायजा लिया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे. नरयावली थाना से मिली जानकारी के अनुसार तीनों शव पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. अमान आदिवासी का इलाज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जिसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.