सागर। नगरीय प्रशासन मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी भूपेंद्र सिंह खुरई विधानसभा से निर्णायक बढ़त बनाते हुए जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं और करीब 25 हजार वोटों की बढ़त के साथ अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा सिंह राजपूत से बना चुके हैं. उन्होंने मतगणना केंद्र पहुंचकर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह की गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जीत है. हम गरीब कल्याण महा अभियान लेकर चुनाव में उतरे थे और उसे जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है, उन्होंने सागर जिले की आठों विधानसभा जीतने का दावा किया है.
क्या कहा भूपेंद्र सिंह ने: मध्य प्रदेश में भाजपा और अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई से निर्णायक बढ़त बढ़ाने के बाद मतगणना स्थल पहुंचे, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि "जनता का भरपूर आशीर्वाद भाजपा को मिला है. सभी तीनों राज्यों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हो रही है, हमारी पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की गरीब कल्याण की और विकास की योजनाओं के कारण भाजपा पर मतदाताओं ने भरोसा जताया है. हम गरीब कल्याण अभियान के आधार पर चुनाव लड़ रहे थे, उसे जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है. भाजपा सरकारों के द्वारा किए जा रहे विकास के आधार पर सब जगह जीत हो रही है. हम सागर जिले की आठों विधानसभा सीट जीतेंगे, मैंने पहले भी कहा था और आज भी कह रहा हूं."
Read More: |
मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर आया बयान: मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि "भाजपा में इस तरह का कोई विषय नहीं होता है, भाजपा में जो निर्णय पार्टी करती है, उसे सभी स्वीकार करते हैं." गौरतलब है कि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी हैं और लगातार तीसरी बार खुरई से चुनाव जीतने जा रहे हैं, भूपेंद्र सिंह को घेरने में कांग्रेस में नहीं छोड़ी थी.