सागर। विधायक शैलेंद्र जैन बीएचएमएस डिग्री धारी चिकित्सकों (BHMS Degree Stripe Physicians) के समर्थन में आगे आए हैं. उनका कहना है कि बगैर डिग्री धारी चिकित्सकों पर आवश्यक रूप से कार्रवाई की जाना चाहिए लेकिन, जो डिग्रीधारी चिकित्सक ग्रामीण अंचलों में और शहरी क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम कर रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए.
एक तरफ इलाज दूसरी तरफ कार्रवाई
सागर के सभी बीएचएमएस डॉक्टर्स ने विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर पहुंचकर क्लीनिक पर की जा रही एक्शन के विरोध में ज्ञापन सौंपा है और कहा कि हम लोग कोविड-19 महामारी में जिले की सभी हॉस्पिटलों में बीएचएमएस डॉक्टर ही कोविड-19 मरीजों इलाज कर रहे हैं. लेकिन सागर कलेक्टर की मनमानी रवैया के कारण हम लोगों की क्लीनिक पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं हम लोग, मध्यमवर्गीय लोगों को महामारी में भी उचित इलाज दे रहे हैं. हम लोगों को झोलाछाप नाम देकर अपमानित किया जा रहा है, जबकि हम लोगों ने 5 साल की पढ़ाई करके डिग्री पूरी की है. इस तरह का व्यवहार यदि हम लोगों से किया जाता है, तो हम लोग जल्द ही पूरे जिले के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. एक ओर सरकार हम सभी चिकित्सक की आस्थायी नियुक्ति देकर हम से कोविड महामारी में कोविड केअर सेंटर, आरआरटी, एमएमयू, फीवर क्लिनिक, Qarantine Center में काम कराती है और दूसरी ओर हम डॉक्टर्स इस महामारी में अपने क्लीनिक पर मरीजों की मदद कर रहे, तो हमारी क्लीनिक पर छापामारी कराई जाती है.
नहीं थम रहा नकली रेमडेसिविर का कारोबार: पुलिस टीम जगह जगह मार रही छापे
विधायक ने डॉक्टर्स को दिया भरोसा
विधायक शैलेंद्र जैन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से फोन पर चर्चा की और इन चिकित्सकों का पक्ष मंत्रियों के सामने रखा. मंत्री से विधायक जैन ने कहा कि कोरोना काल में डिग्री धारी चिकित्सक एक बड़े वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं देने का कार्य कर रहे हैं. चूंकि शासकीय सेवा में इन को लेकर एलोपैथिक दवाइयां दे रहे हैं लेकिन निजी क्लीनिक पर यही दवाइयां देने पर इन पर कार्रवाई की जा रही है, यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा में इन चिकित्सकों की मांगों का समर्थन करता हूं और इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, से भी चर्चा करूंगा.