सागर। बेलगाम होते कोरोना संक्रमण और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में 70 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर अस्पताल बनाया है. इसमें मंत्रीजी ने तमाम सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की है. इसके बावजूद कोविड केयर सेंटर के लिए जरूरी डॉक्टर का इंतजाम नहीं होने के कारण मंत्री गोपाल भार्गव ने एक विज्ञापन भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने एमडी मेडिसिन डॉक्टर को 2 लाख रूपए वेतन और तमाम तरह की सुविधाएं दिए जाने का आश्वासन दिया है.
- दबाव कम करने के लिए बनाया कोविड केयर सेंटर
दरअसल मंत्री गोपाल भार्गव, सागर और नरसिंहपुर जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री भी हैं. जब उन्होंने सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का दौरा किया तो उन्हें समझ में आया कि ज्यादातर मरीज जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज कराने के लिए परेशान हो रहे हैं जबकि इन अस्पतालों में गंभीर मरीजों का इलाज होना चाहिए, ऐसी स्थिति में उनके मन में विचार आया कि कम गंभीर मरीजों को कस्बा स्तर पर ही कोविड केयर सेंटर बनाकर इलाज मुहैया कराया जाए, उन्होंने अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में कोविड केयर सेंटर की स्थापना भी की है. इसमें कोरोना के इलाज के लिए जरूरी दवाइयां इंजेक्शन और ऑक्सीजन का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा मरीजों के परिजनों को उनकी हालत की जानकारी देने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं.
अचानक बीएमसी पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव, मरीजों की सुनीं समस्याएं
- एमडी मेडिसिन डॉक्टर को मोटी तन्ख्वाह और सुविधाएं देंगे
तमाम सुविधाओं से लैस 70 बेड के कोविड केयर सेंटर में वैसे तो हर सुविधा है, लेकिन ये सेंटर एक विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी से जूझ रहा है. ऐसी स्थिति में मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने निजी खर्च पर एमडी मेडिसिन डॉक्टर की पोस्ट के लिए एक विज्ञापन निकाला, जिसमें 2 लाख रूपए वेतन के साथ रहने खाने और आने जाने के लिए वाहन देने की बात कही है. इस मामले में गोपाल भार्गव का कहना है कि ऐसे संकट के समय में हमें सब कुछ छोड़ कर मानव सेवा के लिए जुट जाना चाहिए.