ETV Bharat / state

Bageshwar Dham: आज फिर सागर पहुंचेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जानें कथा और दिव्य दरबार की पूरी जानकारी - bageshwar dham divya darbaar in sagar

सागर में आज से बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का शुभारंभ होने जा रहा है, इससे पहले शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सभी लोग भक्तिमय नजर आए.

bageshwar dham pandit dhirendra shastri
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री
author img

By

Published : May 20, 2023, 11:47 AM IST

Updated : May 20, 2023, 1:03 PM IST

सागर में फिर होगी बागेश्वर धाम सरकार पंडित की हनुमंत कथा

सागर। जिले वासियों के लिए ये खास मौका है, जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक माह के भीतर दूसरी बार कथा करने आ रहे हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिले के सुरखी विधानसभा के जैसीनगर कस्बे में आज शनिवार से हनुमंत कथा करेंगे. कथा के एक दिन पहले जैसीनगर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण और महिलाएं शामिल हुई. जैसीनगर कस्बा भक्ति के रंग में रंगा नजर आया, कलश यात्रा का क्षेत्र वासियों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया. राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा आयोजित कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे, कथा स्थल पर सुरक्षा और भोजन व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं.

bageshwar dham pandit dhirendra katha
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा से पहले कलश यात्रा

भव्य कलशयात्रा से भक्तिमय माहौल: सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का शुभारंभ हो गया, दोपहर 3 बजे से कलश यात्रा ज्ञानोदय कालेज से प्रारंभ हुई. कलश यात्रा में अखाड़े, डी.जे., घोडे, पालकी सामिल थे, कलशयात्रा का परम्परागत तरीके से कथास्थल तक क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया. क्षेत्रवासियों ने जगह-जगह रंगोलियां बनाई, सभी महिलायें पीली साड़़ी पहनकर कलश यात्रा में सामिल हुईं. पुरूष केसरिया पगड़ी बांधकर श्रीराम का जय घोष करते हुए नाचते झूमते कथास्थल तक पहुंचे, इस दौरान एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जनसैलाब से जैसीनगर भक्तिमय हो गया.

bageshwar dham divya darbaar in sagar
कलश यात्रा में परिवार के साथ शामिनल हुए गोविंद सिंह राजपूत

परिवार सहित शामिल हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत: कलश यात्रा में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की धर्मपत्नी सविता सिंह राजपूत तथा राजपूत परिवार के सभी सदस्य क्षेत्रवासियों के साथ कथा स्थल तक पहुंचे. आज शनिवार से यहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्री हनुमंत कथा करेंगे, एक दिन का दिव्य दरबार भी लगेगा. इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर से लाखों भक्त आएंगे, लिहाजा तैयारियां भी बड़े पैमाने पर की गई हैं.

  1. बजरंग दल बैन पर बागेश्वर सरकार का बड़ा बयान, बजरंग बली का विरोध करने का अधिकार किसी को नहीं
  2. बैन पर बवाल! कांग्रेस की केंद्र से फोर्स की मांग, डॉ गोविंद सिंह ने अमित शाह को लिखा पत्र
  3. बजरंग दल बैन पर नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, कांग्रेस बजरंगबली से भिड़ेगी तो भुगतेगी परिणाम

मंत्री ने भक्तों को किया आमंत्रित: राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर के धर्मप्रेमी बंधुओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि "सभी क्षेत्रवासी तथा धर्मप्रेमी बंधुओं का कथा में स्वागत है. अधिक से अधिक संख्या में कथा सुनने के लिए पधारे और पुण्य लाभ अर्जित करें." पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज जैसीनगर पहुंचेंगे, उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री दोपहर से श्री हनुमंत कथा करेंगे, कथा को लेकर सागर और आसपास के जिलों के साथ ही देशभर से भक्तों के आने का सिलसिला शुक्रवार देर शाम से शुरू हो गया. सेवादार भी पहुंचने लगे हैं, इनके ठहरने, भोजन आदि के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

dhirendra shastri katha and divya darbaar in sagar
सागर में कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

कथा के लिए चाकचौबंद व्यवस्था: भीड़ के नियंत्रण के लिए व्यवस्था चाकचौबंद की गई हैं, जैसीनगर के साथ सागर जिले के अलग-अलग थानों से पुलिस बल तैनात किया गया है और कथास्थल पर एंबुलेंस और स्वास्थ्यकर्मियों की भी तैनाती की गई है. कार्यक्रम के लिए स्थानीय स्तर पर 36 समितियां गठित की गई हैं, जिनमें 5 हजार कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. कथा में आने वाले भक्तों के लिए महाप्रसादी वितरित की जाएगी, 300 कारीगर भोजन तैयार करेंगे. कथा स्थल पर पानी के 150 से ज्यादा टैंकर रखवाए गए हैं, जिनसे 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की जाएगी.

pandit dhirendra shastri katha
कथा के लिए की गई है चाकचौबंद व्यवस्था

सागर में फिर होगी बागेश्वर धाम सरकार पंडित की हनुमंत कथा

सागर। जिले वासियों के लिए ये खास मौका है, जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक माह के भीतर दूसरी बार कथा करने आ रहे हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिले के सुरखी विधानसभा के जैसीनगर कस्बे में आज शनिवार से हनुमंत कथा करेंगे. कथा के एक दिन पहले जैसीनगर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण और महिलाएं शामिल हुई. जैसीनगर कस्बा भक्ति के रंग में रंगा नजर आया, कलश यात्रा का क्षेत्र वासियों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया. राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा आयोजित कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे, कथा स्थल पर सुरक्षा और भोजन व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं.

bageshwar dham pandit dhirendra katha
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा से पहले कलश यात्रा

भव्य कलशयात्रा से भक्तिमय माहौल: सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का शुभारंभ हो गया, दोपहर 3 बजे से कलश यात्रा ज्ञानोदय कालेज से प्रारंभ हुई. कलश यात्रा में अखाड़े, डी.जे., घोडे, पालकी सामिल थे, कलशयात्रा का परम्परागत तरीके से कथास्थल तक क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया. क्षेत्रवासियों ने जगह-जगह रंगोलियां बनाई, सभी महिलायें पीली साड़़ी पहनकर कलश यात्रा में सामिल हुईं. पुरूष केसरिया पगड़ी बांधकर श्रीराम का जय घोष करते हुए नाचते झूमते कथास्थल तक पहुंचे, इस दौरान एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जनसैलाब से जैसीनगर भक्तिमय हो गया.

bageshwar dham divya darbaar in sagar
कलश यात्रा में परिवार के साथ शामिनल हुए गोविंद सिंह राजपूत

परिवार सहित शामिल हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत: कलश यात्रा में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की धर्मपत्नी सविता सिंह राजपूत तथा राजपूत परिवार के सभी सदस्य क्षेत्रवासियों के साथ कथा स्थल तक पहुंचे. आज शनिवार से यहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्री हनुमंत कथा करेंगे, एक दिन का दिव्य दरबार भी लगेगा. इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर से लाखों भक्त आएंगे, लिहाजा तैयारियां भी बड़े पैमाने पर की गई हैं.

  1. बजरंग दल बैन पर बागेश्वर सरकार का बड़ा बयान, बजरंग बली का विरोध करने का अधिकार किसी को नहीं
  2. बैन पर बवाल! कांग्रेस की केंद्र से फोर्स की मांग, डॉ गोविंद सिंह ने अमित शाह को लिखा पत्र
  3. बजरंग दल बैन पर नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, कांग्रेस बजरंगबली से भिड़ेगी तो भुगतेगी परिणाम

मंत्री ने भक्तों को किया आमंत्रित: राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर के धर्मप्रेमी बंधुओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि "सभी क्षेत्रवासी तथा धर्मप्रेमी बंधुओं का कथा में स्वागत है. अधिक से अधिक संख्या में कथा सुनने के लिए पधारे और पुण्य लाभ अर्जित करें." पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज जैसीनगर पहुंचेंगे, उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री दोपहर से श्री हनुमंत कथा करेंगे, कथा को लेकर सागर और आसपास के जिलों के साथ ही देशभर से भक्तों के आने का सिलसिला शुक्रवार देर शाम से शुरू हो गया. सेवादार भी पहुंचने लगे हैं, इनके ठहरने, भोजन आदि के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

dhirendra shastri katha and divya darbaar in sagar
सागर में कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

कथा के लिए चाकचौबंद व्यवस्था: भीड़ के नियंत्रण के लिए व्यवस्था चाकचौबंद की गई हैं, जैसीनगर के साथ सागर जिले के अलग-अलग थानों से पुलिस बल तैनात किया गया है और कथास्थल पर एंबुलेंस और स्वास्थ्यकर्मियों की भी तैनाती की गई है. कार्यक्रम के लिए स्थानीय स्तर पर 36 समितियां गठित की गई हैं, जिनमें 5 हजार कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. कथा में आने वाले भक्तों के लिए महाप्रसादी वितरित की जाएगी, 300 कारीगर भोजन तैयार करेंगे. कथा स्थल पर पानी के 150 से ज्यादा टैंकर रखवाए गए हैं, जिनसे 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की जाएगी.

pandit dhirendra shastri katha
कथा के लिए की गई है चाकचौबंद व्यवस्था
Last Updated : May 20, 2023, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.