सागर। एक दिन के सागर दौरे पर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने शिवराज सरकार के उस फैसले को लेकर जमकर हमला बोला है. जिसमें कहा गया है कि अब प्रदेश की जेलों से संगीन अपराधों के कैदियों को भी पैरोल दी जाएगी. अरुण यादव ने कहा है कि प्रदेश की सरकार यह घिनौना कृत्य कर रही है. वे कैदी जिनके ऊपर संगीन और गंभीर दुष्कर्म जैसे आरोप हैं, उनको पैरोल दी जा रही है. प्रदेश के नकली मामा के राज में मध्य प्रदेश की भांजियां और बहनों के साथ अत्याचार किया जा रहा है.
कांग्रेस प्रदेश संगठन में फेरबदल तय, जल्द हो सकता है कमलनाथ की नई टीम का ऐलान
'कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा अगला विधानसभा चुनाव'
वहीं मध्यप्रदेश के संगठन में चल रहे घमासान और नाराज अजय सिंह और अरुण यादव की मुलाकात के सवाल पर, उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में सबके लिए अपनी बात रखने की छूट है और किसी भी तरह का अंतर्विरोध नहीं है. हमारी पार्टी एकजुट होकर कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन स्तर पर हमने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं.