सागर। नौरादेही में बाघों की कुनबे में एक नए मेहमान की आमद हुई है. इस प्रकार नौरादेही में अब बाघों की संख्या 8 हो गई है. वन विभाग द्वारा इसकी पुष्टि कर दी गई है. बताया गया है कि करीब 15 दिन पहले अभ्यारण्य में लगे कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद हुई है. 31 मार्च को एक पर्यटक ने नए मेहमान का मूवमेंट देखा है.
लगातार बढ़ता जा रहा है बाघों का कुनबा : मध्य प्रदेश के सबसे बड़े वन्यजीव अभयारण्य में बाघों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 2019 में शुरू हुए इन प्रयासों को सफलता मिलने लगी है. 2019 में एक बाघ और बाघिन को नौरादेही में बसाया गया था और उन्हें अनुकूल वातावरण मिलने के बाद बाघ और बाघिन का कुनबा लगातार बढ़ता गया. इनकी संख्या 7 तक पहुंच गई थी. पिछले 2 महीने से नौरादेही अभयारण्य में एक नए बाघ के मूवमेंट की चर्चा जोरों पर थी. अब इस बात की पुष्टि नौरादेही अभयारण्य के अधिकारियों ने भी कर दी है. नौरादेही अभयारण्य के एसडीओ एसआर मालिक ने बताया है कि 15 मार्च को अभयारण्य में लगे कैमरे में नए बाघ की तस्वीर कैद हुई है.
पर्यटकों ने भी देखा नए बाघ का मूवमेंट : नौरादेही अभ्यारण्य की एसडीओ ने बताया है कि सबसे पहले 8 जनवरी को नए बाघ की तस्वीर अभयारण्य में लगे कैमरे में कैद हुई थी. जिसमें बाघ का बाईं तरफ का शरीर नजर आ रहा था. अभी 15 मार्च को दाएं तरफ से बाघ की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. इसके अलावा 31 मार्च गुरुवार को एक पर्यटक ने भी बाघ के मूवमेंट की जानकारी दी थी. इसकी जानकारी इकट्ठा करने पर पता चला था कि यह नया बाघ है, जो अभयारण्य में पिछले कई दिनों से घूम रहा है.
नौरादेही अभ्यारण्य में 165 विभिन्न प्रकार के दुर्लभ पक्षी
नौरादेही वन्य अभ्यारण्य तीन जिलों सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिलों के बीच 1197.04 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. सम्पूर्ण अभ्यारण्य एक पठार पर स्थित है. दमोह जिले में दुर्गावती अभ्यारण्य से पूर्व में बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान तक है. यह अभ्यारण्य जबलपुर-सागर हाइवे से लगा हुआ है. इसमें आठ रेंज आते हैं. इन रेंजों में बेशुमार जंगली जानवरों को देखने दूर-दराज से बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना होता है. नौरादेही एक तरह से पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए गलियारा साबित हुआ है और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा है.
(Another tiger entry in Nauradehi)