ETV Bharat / state

सागर में प्रशासन बंद कर रहा कोविड सेंटर, तीसरी लहर से पहले फैसला कितना सही ?

सागर में प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब जिले के कोविड सेंटर्स को बंद किया जाएगा. अब सिर्फ तीन कोविड सेंटर ही जिले में संचालित होंगे. कोरोना केस कम होने पर यह फैसला लिया गया है.

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 4:59 AM IST

Administration shutting down THE Covid Center in Sagar
प्रशासन बंद कर रहा कोविड सेंटर

सागर। जिले में कोरोना का भयावह मंजर देख चुके लोगों के लिए एक राहत की खबर है. सागर में पिछले एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1% से भी कम हो गया है. जिले में सिर्फ 180 एक्टिव केस ही बचे हैं. कोरोना की स्थिति सामान्य होता देख प्रशासन ने फैसला लिया है कि जिले में जो 17 कोविड केयर सेंटर बनाए गए थे, उनको एक हफ्ते में बंद कर दिया जाएगा. सिर्फ तीन कोविड केयर सेंटर ही संचालित होंगे. जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.

सागर में 1% से कम पॉजिटिविटी रेट

जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने जानकारी दी कि सागर में कोविड-19 की रफ्तार तेजी से कम हो रही है. पिछले एक हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 1% से भी कम 0.6% तक पहुंच गया है. पूरे जिले में फिलहाल 180 एक्टिव केस ही बचे हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है या उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. कई लोग होम आइसोलेट भी हैं. जिन अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, ज्यादातर अस्पतालों में 10 से कम मरीज ही रह गए हैं. कलेक्टर ने इसके लिए जिले की जनता को बधाई भी दी है. और लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

प्रशासन बंद कर रहा कोविड सेंटर

10 जून से Unlock होगा पूरा भोपाल, सिर्फ रविवार को रहेगा कोरोना कर्फ्यू

जिले में कम होंगे कोविड केयर सेंटर

जिलेभर में संचालित कोविड केयर सेंटर को धीरे धीरे बंद कर जिला स्तर पर बीड़ी अस्पताल बाघराज वार्ड एवं मिलिट्री कैंप में स्थित कोविड सेंटर ही चालू रहेंगे. इसके अलावा बीना रिफाइनरी का कोविड केयर सेंटर भी चालू रखा जाएगा. कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा, 'जिन कोविड केयर सेंटरो में वर्तमान में जो मरीज भर्ती हैं, उनका इलाज चलता रहे. लेकिन नए मरीज भर्ती ना करें उन्हें बीड़ी अस्पताल या मिलिट्री अस्पताल में भर्ती किया जाए. वहीं इन दो सेंटरों के अलावा जिन कोविड केयर सेंटरों में जो मरीज भर्ती हैं, उनके डिस्चार्ज हो जाने पर सेंटर बंद कर दिए जाएं. इसी प्रकार आरआरटी और एमएमयू टीमों और जिन स्थानों पर फीवर क्लीनिक की आवश्यकता महसूस ना हो तो ऐसे क्लीनिक की जानकारी सीएमएचओ को दें, ताकि उन्हें बंद किया जा सके'.

सागर। जिले में कोरोना का भयावह मंजर देख चुके लोगों के लिए एक राहत की खबर है. सागर में पिछले एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1% से भी कम हो गया है. जिले में सिर्फ 180 एक्टिव केस ही बचे हैं. कोरोना की स्थिति सामान्य होता देख प्रशासन ने फैसला लिया है कि जिले में जो 17 कोविड केयर सेंटर बनाए गए थे, उनको एक हफ्ते में बंद कर दिया जाएगा. सिर्फ तीन कोविड केयर सेंटर ही संचालित होंगे. जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.

सागर में 1% से कम पॉजिटिविटी रेट

जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने जानकारी दी कि सागर में कोविड-19 की रफ्तार तेजी से कम हो रही है. पिछले एक हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 1% से भी कम 0.6% तक पहुंच गया है. पूरे जिले में फिलहाल 180 एक्टिव केस ही बचे हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है या उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. कई लोग होम आइसोलेट भी हैं. जिन अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, ज्यादातर अस्पतालों में 10 से कम मरीज ही रह गए हैं. कलेक्टर ने इसके लिए जिले की जनता को बधाई भी दी है. और लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

प्रशासन बंद कर रहा कोविड सेंटर

10 जून से Unlock होगा पूरा भोपाल, सिर्फ रविवार को रहेगा कोरोना कर्फ्यू

जिले में कम होंगे कोविड केयर सेंटर

जिलेभर में संचालित कोविड केयर सेंटर को धीरे धीरे बंद कर जिला स्तर पर बीड़ी अस्पताल बाघराज वार्ड एवं मिलिट्री कैंप में स्थित कोविड सेंटर ही चालू रहेंगे. इसके अलावा बीना रिफाइनरी का कोविड केयर सेंटर भी चालू रखा जाएगा. कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा, 'जिन कोविड केयर सेंटरो में वर्तमान में जो मरीज भर्ती हैं, उनका इलाज चलता रहे. लेकिन नए मरीज भर्ती ना करें उन्हें बीड़ी अस्पताल या मिलिट्री अस्पताल में भर्ती किया जाए. वहीं इन दो सेंटरों के अलावा जिन कोविड केयर सेंटरों में जो मरीज भर्ती हैं, उनके डिस्चार्ज हो जाने पर सेंटर बंद कर दिए जाएं. इसी प्रकार आरआरटी और एमएमयू टीमों और जिन स्थानों पर फीवर क्लीनिक की आवश्यकता महसूस ना हो तो ऐसे क्लीनिक की जानकारी सीएमएचओ को दें, ताकि उन्हें बंद किया जा सके'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.