सागर। मध्यप्रदेश मिशन 2023 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने कमर कस ली है. हालांकि 2018 में आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश में 200 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन 1% वोट भी हासिल नहीं कर पाई थी. पंजाब में शानदार जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी की उम्मीद बढ़ गई हैं. अब बड़े राज्यों पर आम आदमी पार्टी फोकस कर रही हैं. विधानसभा स्तर पर परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर मिशन 2023 की तैयारी में पार्टी जुटी है.
राजनगर में संकल्प यात्रा 12 अप्रैल को : मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी अभी तक जिला स्तर पर संकल्प यात्रा और परिवर्तन यात्रा निकाल कर अपने आपको मजबूत कर रही थी. लेकिन अब ये यात्राएं विधानसभा क्षेत्र स्तर पर भी शुरू की जाने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में आगामी 12 अप्रैल को छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा में एक विशाल रोड शो और परिवर्तन सभा का आयोजन हो रहा है. इसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह सहित दिग्गज नेता शामिल होंगे. परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने में सागर संभाग का संगठन जुटा है. आम आदमी पार्टी के संगठन सचिव और सागर संभाग के प्रभारी धर्णेन्द्र जैन का कहना है कि मिशन 2023 के साथ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को ध्यान रखकर आम आदमी पार्टी काम कर रही है. पंजाब की बड़ी जीत के बाद आप के पक्ष में माहौल बनाने के लिए हर जिले में संकल्प यात्रा,परिवर्तन यात्रा और परिवर्तन सभा आयोजित की जा रही हैं.
मध्यप्रदेश में आप बनेगी विकल्प : जैन का कहना है कि इन सभा और यात्राओं को विधानसभा स्तर पर शुरू किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुंदेलखंड के राजनगर विधानसभा से ये शुरुआत होने जा रही है. आगामी 12 अप्रैल को राजनगर में 8 किमी लंबा रोड शो आयोजित किया जाएगा. इसमें करीब 10 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे और बमीठा में परिवर्तन सभा में तब्दील हो जाएगी. इसकी तैयारियां मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी की देखरेख में सागर संभाग का संगठन कर रहा है. भाजपा-कांग्रेस के अलावा सर्वश्रेष्ठ विकल्प के तौर पर आप खुद को पेश कर रही है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि संगठन को मजबूत करने के लिए हम भाजपा, कांग्रेस और बसपा के ईमानदार नेताओं से आह्वान कर रहे हैं कि देश को बचाने के लिए आगे आएं. हम 2023 में आपको सर्वश्रेष्ठ विकल्प के तौर पर पेश करेंगे.
आप का दावा- कई नेता संपर्क में हैं : आप नेताओं का कहना है कि मध्य प्रदेश के कई सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों और मौजूदा प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं. समय आने पर उन्हें सदस्यता दिलाई जाएगी. ग्रामीण इलाकों में संगठन को मजबूत करने की पूरी तैयारी है. पार्टी के सागर संभाग के प्रभारी धर्णेंद्र जैन का कहना है कि हम लोग जो कहते हैं, वह करते हैं. दिल्ली मॉडल और पंजाब में जीत के बाद जिस तेजी से हम काम कर रहे हैं, लोग आपकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं. जहां तक संगठन स्तर की बात की जाए तो मध्य प्रदेश के सारे जिलों में संगठन बन चुका है और 90% विधानसभा स्तर पर भी संगठन बनाया जा चुका है. (Aam Aadmi Party in Madhya Pradesh)
(AAP engaged in Madhya Pradesh Mission 2023) ( AAP strategy and agenda)