सागर। शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. सूबेदार वार्ड में एक कुएं में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है, जिसका सिर धड़ से अलग है. आरोपी ने व्यक्ति की हत्या करने के बाद बोरे में लाश को पत्थर के साथ बांधकर कुएं में फेंक दिया. लेकिन पत्थर लाश का बोझ संभाल नहीं पाया और लाश कुएं में ऊपर आ गई. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात मोती नगर थाने में कुएं में लाश होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब जांच पड़ताल की और लाश को कुएं से बाहर निकाल कर देखा तो बंद बोरे में मृतक का धड़ था और सिर गायब था. लाश का सिर धड़ से अलग कर बोरे में पत्थर भरकर लाश को कुएं में फेंका गया था. शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक की उम्र लगभग 40 साल है. साथ ही लाश को तीन दिन पहले कुएं में फेंका गया हैं. वहीं पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है.
पुलिस जांच में जुटी
मोती नगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने हत्या कि आशंका जताई हैं. शव मिलने के बाद पुलिस धड़ को तलाशने में जुटी हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक की पहचान कर मृतक के परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.