सागर। प्रदेश में कई जगह इस समय बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बने हुए हैं. नदी-नाले उफान पर हैं. इसी दौरान इंदौर से बीना होकर टीकमगढ़ जा रही एक यात्री बस खुरई-बीना मालथौन हाईवे पर बीच नदी की धार में फंस गई. इधर यात्रियों से भरी बस को ड्राइवर और कंडक्टर छोड़कर भाग गए, जिससे लोगों की जान खतरे में आ गई.
बाद में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से जैसे-तैसे रस्सियों के सहारे लोगों को बस से बाहर निकाला. बता दें कि घटना के समय बस यात्रियों से भरी हुई थी, हालांकि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर ने तो उन्हें मरने के लिए छोड़ ही दिया था.
बता दें कि बारिश के कारण नदी और जलाशय उफान पर हैं, जिसके कारण यातायात में भी कई समस्याएं आ रही हैं. और तो और कई जगह तो यातायात पूरी तरह से ठप हो चुका है.