सागर। बाल संप्रेक्षण गृह से 5 आरोपी बालक फरार हो गए हैं. इस संप्रेक्षण गृह से आरोपी बालकों के भागने का ये पहला मौका नहीं है, कुछ महीने पहले भी यहां से कुछ बालक भाग निकले थे. यही वजह है कि सागर के इस बाल संप्रेक्षण गृह के अमले पर लापरवाही के आरोप लगते रहते हैं.
बाल आरोपियों के भागने की सूचना मिलते ही महिला बाल विकास के अधिकारियों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी संप्रेक्षण गृह पहुंचे और इन अपचारी बालकों के भागने की जांच शुरू की गई है, हालांकि इन भागे हुए बाल अपराधियों के बारे में महिला बाल विकास अधिकारी ज्यादा कुछ बताने से बचते नज़र आए.
बता दें कि सागर के बाल संप्रेक्षण गृह पर लगातार अनियमितताओं के आरोप लगते रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.