ETV Bharat / state

ऐतिहासिक झील में लगेगी लाखा बंजारा की 21 फीट ऊंची मूर्ति, स्टेच्यू का मॉडल तैयार

शहर की पहचान ऐतिहासिक झील लाखा बंजारा के गहरीकरण का काम सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. ये काम अंतिम चरण में है और उम्मीद की जा रही है कि बारिश के पहले झील की तस्वीर बदल जाएगी. (21 feet high statue of Lakha Banjara) (Statue of Lakha Banjara model ready)

21 feet high statue of Lakha Banjara
सागर की ऐतिहासिक झील लाखा बंजारा
author img

By

Published : May 19, 2022, 2:07 PM IST

सागर। लाखा बंजारा में स्टेच्यू झील के बीच लगाने के लिए प्लेटफॉर्म बनाने का काम किया जा रहा है. वहीं ग्वालियर में उनकी मूर्ति बनाई जा रही है. स्टेच्यू का मॉडल तैयार हो गया है. फिलहाल लाखा बंजारा की मूर्ति का मिट्टी का मॉडल तैयार किया गया है. इसके बाद इसी मॉडल के आधार पर मेटल की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा. बस स्टैंड के पास झील के बीच में लाखा बंजारा का स्टेच्यू लगाने के लिए स्थान चयनित किया गया है, जहां पर प्लेटफार्म बनाने का काम चल रहा है.

21 feet high statue of Lakha Banjara
सागर की ऐतिहासिक झील लाखा बंजारा

मूर्ति का मॉडल तैयार : दूसरी ओर ग्वालियर में मूर्तिकार प्रभात राय लाखा बंजारा की मूर्ति बनाने का काम भी तेजी से कर रहे हैं. उन्होंने अभी मिट्टी का मूर्ति का मॉडल तैयार किया है. अब इसी मॉडल के आधार पर मेटल की 21 फीट ऊंची मूर्ति तैयार की जाएगी. गौरतलब है कि लाखा बंजारा ने ही लाखा बंजारा झील का निर्माण कराया था. उनकी मूर्ति बनाने से पहले विभिन्न इतिहासकारों से जानकारी ली गई.

21 feet high statue of Lakha Banjara
सागर की ऐतिहासिक झील लाखा बंजारा

भोपाल की जामा मस्जिद पर विवाद: 'संस्कृति बचाओ मंच' का दावा- शिव मंदिर पर बनी है मस्जिद, सर्वे कराया जाए

मूर्तियों और चित्रों का भी अध्ययन : इसके बाद देश में विभिन्न स्थानों पर लगीं मूर्तियों और चित्रों का भी अध्ययन किया गया. इसी आधार पर मिट्टी से उनकी मूर्ति का मॉडल तैयार किया गया है. अधिकारियों ने मूर्ति का निर्माण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं। प्रबुद्ध नागरिक लाखा बंजारा की मूर्ति के संबंध में अपने सुझाव और ऐतिहासिक जानकारियां मेल आईडी lakhabanjarastatuefeedback@gmail.com पर भेज सकते हैं.

सागर। लाखा बंजारा में स्टेच्यू झील के बीच लगाने के लिए प्लेटफॉर्म बनाने का काम किया जा रहा है. वहीं ग्वालियर में उनकी मूर्ति बनाई जा रही है. स्टेच्यू का मॉडल तैयार हो गया है. फिलहाल लाखा बंजारा की मूर्ति का मिट्टी का मॉडल तैयार किया गया है. इसके बाद इसी मॉडल के आधार पर मेटल की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा. बस स्टैंड के पास झील के बीच में लाखा बंजारा का स्टेच्यू लगाने के लिए स्थान चयनित किया गया है, जहां पर प्लेटफार्म बनाने का काम चल रहा है.

21 feet high statue of Lakha Banjara
सागर की ऐतिहासिक झील लाखा बंजारा

मूर्ति का मॉडल तैयार : दूसरी ओर ग्वालियर में मूर्तिकार प्रभात राय लाखा बंजारा की मूर्ति बनाने का काम भी तेजी से कर रहे हैं. उन्होंने अभी मिट्टी का मूर्ति का मॉडल तैयार किया है. अब इसी मॉडल के आधार पर मेटल की 21 फीट ऊंची मूर्ति तैयार की जाएगी. गौरतलब है कि लाखा बंजारा ने ही लाखा बंजारा झील का निर्माण कराया था. उनकी मूर्ति बनाने से पहले विभिन्न इतिहासकारों से जानकारी ली गई.

21 feet high statue of Lakha Banjara
सागर की ऐतिहासिक झील लाखा बंजारा

भोपाल की जामा मस्जिद पर विवाद: 'संस्कृति बचाओ मंच' का दावा- शिव मंदिर पर बनी है मस्जिद, सर्वे कराया जाए

मूर्तियों और चित्रों का भी अध्ययन : इसके बाद देश में विभिन्न स्थानों पर लगीं मूर्तियों और चित्रों का भी अध्ययन किया गया. इसी आधार पर मिट्टी से उनकी मूर्ति का मॉडल तैयार किया गया है. अधिकारियों ने मूर्ति का निर्माण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं। प्रबुद्ध नागरिक लाखा बंजारा की मूर्ति के संबंध में अपने सुझाव और ऐतिहासिक जानकारियां मेल आईडी lakhabanjarastatuefeedback@gmail.com पर भेज सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.