सागर। लाखा बंजारा में स्टेच्यू झील के बीच लगाने के लिए प्लेटफॉर्म बनाने का काम किया जा रहा है. वहीं ग्वालियर में उनकी मूर्ति बनाई जा रही है. स्टेच्यू का मॉडल तैयार हो गया है. फिलहाल लाखा बंजारा की मूर्ति का मिट्टी का मॉडल तैयार किया गया है. इसके बाद इसी मॉडल के आधार पर मेटल की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा. बस स्टैंड के पास झील के बीच में लाखा बंजारा का स्टेच्यू लगाने के लिए स्थान चयनित किया गया है, जहां पर प्लेटफार्म बनाने का काम चल रहा है.
मूर्ति का मॉडल तैयार : दूसरी ओर ग्वालियर में मूर्तिकार प्रभात राय लाखा बंजारा की मूर्ति बनाने का काम भी तेजी से कर रहे हैं. उन्होंने अभी मिट्टी का मूर्ति का मॉडल तैयार किया है. अब इसी मॉडल के आधार पर मेटल की 21 फीट ऊंची मूर्ति तैयार की जाएगी. गौरतलब है कि लाखा बंजारा ने ही लाखा बंजारा झील का निर्माण कराया था. उनकी मूर्ति बनाने से पहले विभिन्न इतिहासकारों से जानकारी ली गई.
मूर्तियों और चित्रों का भी अध्ययन : इसके बाद देश में विभिन्न स्थानों पर लगीं मूर्तियों और चित्रों का भी अध्ययन किया गया. इसी आधार पर मिट्टी से उनकी मूर्ति का मॉडल तैयार किया गया है. अधिकारियों ने मूर्ति का निर्माण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं। प्रबुद्ध नागरिक लाखा बंजारा की मूर्ति के संबंध में अपने सुझाव और ऐतिहासिक जानकारियां मेल आईडी lakhabanjarastatuefeedback@gmail.com पर भेज सकते हैं.