सागर। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सागर में कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने लगे हैं. जिससे इनकी रीकवरी रेट में वृद्धि भी दर्ज की है. सागर में 74 साल की एक महिला बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है. 19 नए स्वस्थ होने वालों की सूची में रायसेन के सिलवानी की एक महिला भी शामिल है. जिसने 16 दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था और वह कोरोना संक्रमित हो जाने की वजह से बीएमसी में भर्ती की गई थी. लेकिन बच्चा बहुत छोटा होने की वजह से उसे भी मां के साथ ही रखा गया था. हालांकि डॉक्टर्स की टीम ने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए पूरी व्यवस्था की थी. जिससे बच्चे को संक्रमण नहीं हो सका. महिला की डिलीवरी सागर के डफरिन हॉस्पिटल में की गई थी.
इस तरह सागर में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 88 हो चुकी है. जबकि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 172 हो चुका है. कोरोना संक्रमितों में एक 48 साल के बीजेपी नेता का बेटा भी शामिल है. वहीं एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सागर में कोरोना से जान गंवाने वालों का आकंड़ा अब 9 हो चुका है.