ETV Bharat / state

OMG! एक साथ 16 कोबरा सांपों ने जमा रखा था घर में डेरा, देखते ही मची चीख-पुकार - एक साथ कई कोबारा सांप

बरसात के मौसम में पानी के चलते सांप निकलने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. जलभराव के चलते सांप सूखे स्थानों और घरों के आस पास अधिक देखे जाते हैं. लेकिन कभी-कभी लोगों की धड़कने तब बढ़ जाती हैं जब एक साथ एक जगह पर एक-दो नहीं बल्की दर्जनभर से अधिक सांप निकल आएं.

Cobra rescue video
कोबरा
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 1:55 PM IST

एक साथ 16 कोबरा सांपों ने जमा रखा था घर में डेरा

सागर। शहर में हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. वहीं घरों में रूके लोगों को जहरीले जीव जंतु खतरे की वजह बने हुए हैं. शहर के लेहदरा नाला इलाके में एक घर में निकले सांप को पकड़ने गए स्नैक कैचर ने जब जाकर देखा, तो कोबरा प्रजाति के 16 बच्चों ने घर में डेरा जमा रखा था. एक साथ इतने सारे कोबरा प्रजाति के सांप पाए जाने की खबर आग की तरह फैली हालांकि स्नैक कैचर ने सावधानी से सभी 16 कोबरा पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिए.

घर में कोबरा के बच्चों ने जमा रखा था डेरा: दरअसल शनिवार दोपहर में लेहदरा नाका इलाके के राम मंदिर के पास पीतल फैक्टरी में काम करने वाले श्याम सुंदर निवास के घर सांप निकला, तो परिवार वालों ने तत्काल स्नैक कैचर बबलू पवार को बुलाया. स्नैक कैचर ने घर में जाकर देखा, तो कोबरा प्रजाति का बच्चा घर में था. स्नैक कैचर ने सांप को पकड़ने के बाद और भी सांप होने की आशंका के चलते बिल के आसपास खुदाई की, तो वहां का नजारा देखकर सब दंग रह गए. बिल के अंदर एक साथ 16 कोबरा के बच्चों ने डेरा जमा रखा था. बबलू पवार ने सावधानी से एक एक करके सभी सांपों को पकड़ा और सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया.

Also Read

लगातार बारिश से बने हालात: सागर में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ और जलभराव के हालात बने हुए हैं. वहीं घरों में रहने मजबूर लोगों को सांपों और दूसरे जीव जंतु भी खतरे की वजह बने हैं. ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों से सर्पदंश की खबरें भी आ रही है. जिले भर में स्वास्थ्य विभाग ने सर्पदंश के इलाज के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि सर्पदंश की स्थिति में तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचे और ओझाओं, तांत्रिकों के फेर में ना पड़े.

एक साथ 16 कोबरा सांपों ने जमा रखा था घर में डेरा

सागर। शहर में हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. वहीं घरों में रूके लोगों को जहरीले जीव जंतु खतरे की वजह बने हुए हैं. शहर के लेहदरा नाला इलाके में एक घर में निकले सांप को पकड़ने गए स्नैक कैचर ने जब जाकर देखा, तो कोबरा प्रजाति के 16 बच्चों ने घर में डेरा जमा रखा था. एक साथ इतने सारे कोबरा प्रजाति के सांप पाए जाने की खबर आग की तरह फैली हालांकि स्नैक कैचर ने सावधानी से सभी 16 कोबरा पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिए.

घर में कोबरा के बच्चों ने जमा रखा था डेरा: दरअसल शनिवार दोपहर में लेहदरा नाका इलाके के राम मंदिर के पास पीतल फैक्टरी में काम करने वाले श्याम सुंदर निवास के घर सांप निकला, तो परिवार वालों ने तत्काल स्नैक कैचर बबलू पवार को बुलाया. स्नैक कैचर ने घर में जाकर देखा, तो कोबरा प्रजाति का बच्चा घर में था. स्नैक कैचर ने सांप को पकड़ने के बाद और भी सांप होने की आशंका के चलते बिल के आसपास खुदाई की, तो वहां का नजारा देखकर सब दंग रह गए. बिल के अंदर एक साथ 16 कोबरा के बच्चों ने डेरा जमा रखा था. बबलू पवार ने सावधानी से एक एक करके सभी सांपों को पकड़ा और सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया.

Also Read

लगातार बारिश से बने हालात: सागर में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ और जलभराव के हालात बने हुए हैं. वहीं घरों में रहने मजबूर लोगों को सांपों और दूसरे जीव जंतु भी खतरे की वजह बने हैं. ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों से सर्पदंश की खबरें भी आ रही है. जिले भर में स्वास्थ्य विभाग ने सर्पदंश के इलाज के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि सर्पदंश की स्थिति में तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचे और ओझाओं, तांत्रिकों के फेर में ना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.