सागर। अपहरण के बाद नाबालिग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने 13 साल के एक नाबालिग को स्कूल से लौटते वक्त अगवा कर लिया और परिजनों से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी. 13 जनवरी को नाबागिक को अगवा किया और परिजनों को फोन पर धमकी दी गई कि अगर पुलिस को सूचना दी तो अच्छा नहीं है.
पुलिस के मुताबिक 13 जनवरी की रात मृतक के भाई के पास एक फोन कॉल आया, जिसमें आरोपियों ने 30 लाख की फिरौती मांगी. पुलिस को बताने पर बच्चे की हत्या की धमकी भी दी. परिजन पुलिस के पास पहुंचे और पूरा मामला बताया. शिकायत के बाद सानौधा टीआई ने एसपी को मामले की सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस लगातार क्षेत्र में दबिश दे रही थी, मंगलवार देर रात बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया है.
इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरास में लिया है और उनके पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि मामले में का खुलासा जल्द होगा और सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. इसके अलावा शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र से भी गुमशुदगी का मामला सामने आया है, जहां 14 साल का नाबालिग 13 जनवरी की शाम से ही लापता है.