सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अस्पताल में भर्ती 11 माह की बच्ची की इलाज़ के दौरान मौत हो गई. इस मामले में मृतक बच्ची के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज के नाम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. बच्ची के परिजनों का आरोप है कि नर्स ने बच्ची को गलत इंजेक्शन लगा दिया था इसकी वजह से ही बच्ची की मौत हो गई है. परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
मामला दर्ज, पैनल से जांच की मांग
मृतक बच्ची के परिजन और डाक्टर के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. जिसके बाद बीएमसी प्रशासन ने बच्ची के परिजनों को शांत कराया. इस मामले मे परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की शिकायत अस्पताल चौकी में दर्ज कराई और बच्ची की मौत के कारणों के खुलासे से लिए पैनल से जांच की मांग की है.
बच्ची को हुआ था निमोनिया
बच्ची को निमोनिया होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. डॉक्टर आशीष जैन के मुताबित बच्ची की स्थिति शुरू से ठीक नहीं थी और उसके दिल मे छेद था. बच्ची को निमोनिया के इलाज के लिए के लिए इंजेक्शन दिया गया था. वहीं डॉक्टर का कहना है कि बच्ची को बचाने की हर संभव कोशिश की गई, फिर भी परिजनों के अंदेशे पर पीएम के बाद स्थिति साफ हो जाएगी.