सागर। शहर में एसपी के निर्देशानुसार पिछले कई दिनों से जुआ और सट्टा के विरुद्ध धरपकड़ अभियान जारी है. रविवार को इस अभियान के तहत शहर की कैंट थाना पुलिस ने गंदर्भ होटल में छापा मारकर एक साथ 10 जुआरियों को पकड़ा.
जानकारी के मुताबिक जुआरियों से पुलिस ने एक लाख 49 हजार 380 रूपये नगद बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए होटल पर दबिश दी गई, जहां एक कमरे में 10 लोग सट्टा खेलते हुए पाये गए. हालांकि, जुआरियों के हाई प्रोफाईल होने और राजनीतिक पकड़ की वजह से उन्हें तत्काल मुचलके पर छोड़ दिया गया.
जुआरियों की गिरफ्तार और कुछ देर बाद ही मुचलके पर छोड़े जाने के बाद ये घटना शहर में चर्चा का विषय बनी रही.