रीवा। सोहागी थाने के सोनौरी गांव में पेड़ काटने के विवाद को लेकर परिवार के लोगों ने युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रुप से घायल कर हो गया. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
घटना सोहागी थाने के सोनौरी गांव की है. जहां मुकेश उर्फ गरुण तिवारी 22 वर्ष निवासी सोनौरी पर आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया. दरसल युवक देर शाम घर के पास पेड़ कटवा रहा था, जिसपर आरोपियों ने आपत्ति की और उनके बीच विवाद हो गया. विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया की आरोपी कुल्हाड़ी और डंडा लेकर पहुंच गए और युवक पर हमला कर के उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. जैसे ही परिजन मौके पर पहुंचे आरोपी फरार हो गए.
खून से लथपथ हालत में परिजन युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है, मामले की सूचना मिलते ही सोहागी थाने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का निरीक्षण किया.
इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आधा दर्जन आरोपियों के नाम सामने आए हैं. जिनसे पीडि़त परिवार का विवाद चल रहा था. फिलहाल कुछ आरोपियों को पुलिस ने कुछ गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.