रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को एक युवक की लात घूसों से जमकर पिटाई की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में चारों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
वीडियो वायरल हुआ तो एक्शन में आई पुलिस
बताया जा रहा है कि चारों युवक ने बैटरी चोरी के शक में इस युवक की पिटाई की थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस एक्शन में आई और आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू हुई. इधर मारपीट में घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बैटरी चोरी के शक में की थी पिटाई
बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित मयंक होटल के सामने एक बस से बैटरी चोरी होने का मामला सामने आया था. इस दौरान बस संचालकों ने युवक पर बैटरी चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. आरोपियों ने युवक को बीच सड़क पर बुरी तरह से पीटा था. घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
तालिबानी अंदाज में युवक की बेरहमी से पिटाई, Video Viral
वाहनों पर पेंटिंग का काम करता है फरियादी
मारपीट में घायल युवक की पहचान मोहम्मद अरशद खान के रूप में हुई है. अरशद सतना जिले के मुकुंदपुर का रहने वाला है. मोहम्मद अरशद ट्रांसपोर्ट नगर में ही वाहनों की पेंटिंग का काम करता है. उसका कहना है की आरोपियों ने उस पर बस की बैट्री चोरी का आरोप लगया और उसके बाद मारपीट करने लगे.
शनिवार शाम को वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की गई, वीडियो में मारपीट करते दिखाई दे रहे 4 में से 2 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. फरार 2 आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
ओमकार तिवारी, टीआई, सिविल लाइन थाना, रीवा