रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार में शासकीय छात्रावास के अधीक्षकों की कार्यशाला आयोजित हुई. जहां 18 साल से कम उम्र के बच्चों में बढ़ रहे अपराधों की जानकारी दी गयी. पॉस्को एक्ट 2012 की विभिन्न धाराओं एवं प्रावधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के बालक व बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के लिए किस तरह तैयार रहना है, उन सभी की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर राकेश शुक्ला, जिला संयोजक जितेन्द्र जाटव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित छात्रावास के अधीक्षक उपस्थित रहे.