ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या, मामला दर्ज - रीवा पुलिस

मामूली जमीनी विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक महिला की हत्या कर दी गई. फिलहाल, मामले में फरार आरोपियों की पुलिस तलाश में जुट गई है.

Chorahata thana
चोरहटा थाना
author img

By

Published : May 22, 2021, 8:06 AM IST

रीवा। जमीन विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया. जिसमे एक महिला की लाठी. रॉड और पत्थर से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

हत्या का मामला

जमीनी विवाद में की महिला की हत्या
यह घटना चोरहटा थाने के रहट गांव की है. यहां शकुंतला साहू (55) शुक्रवार की दोपहर अपने घर की छपाई करवा रही थी. उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले चुनकाई साहू, रामगोपाल साहू, छोटे साहू, सहित आधा दर्जन लोगों ने डंडा, रॉड व पत्थर से महिला पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई. चीख-पुकार सुनकर परिजन भी घटना स्थल पहुच गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

आरोपियों की तलाश में पुलिस
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. परिजन तत्काल महिला को उपचार के लिए संजयगांधी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना में शामिल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस के द्वारा जगह जगह दबिश दी जा रही है.


घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. घटना से परिजन सहित स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे, जिसको देखते हुए गांव में पुलिस की टीम तैनात की गई है. जिससे की वहां दोबारा विवाद की स्थिति निर्मित न होने पाए. इसके साथ ही पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश भी दे रही है. कुछ संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनसे घटना के संबंध में पूंछतांछ की जा रही है.


आरोपियों ने मृतक महिला के पुत्र पर भी किया था हमला
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पड़ोसियों ने महिला के पुत्र भूपेंद्र साहू पर भी हमला किया था. उस समय वह घर के बाहर ही खड़ा था तभी आरोपी हथियारों डंडा, रॉड व पत्थर लेकर पहुंच गए. इस दौरान युवक अपनी जान बचाकर खेत की तरफ भाग गया, तभी महिला अंदर से बाहर निकली और आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया. और पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. बाद में जब पुत्र वापस लौट कर आया तब उसे घटना की जानकारी हुई तब महिला को अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही महिला की मौत हो गई.


रात में खाना खाया, पति को भेजा मैसेज, फिर फंदे से झूलकर दे दी जान

दोनो पड़ोसियों के बीच पहले भी हुआ था विवाद
दोनों ही पड़ोसियों के बीच पिछले काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है. उनके घर आसपास ही बने हुए हैं और जमीन के कुछ हिस्से को लेकर कई बार उनके बीच मामूली विवाद भी हो चुका है. शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 बजे महिला अपने घर की छपाई करवा रही थी, जिस पर भी आरोपियों ने आपत्ति की थी. जब महिला नहीं मानी तो आरोपी पड़ोसियों ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

रीवा। जमीन विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया. जिसमे एक महिला की लाठी. रॉड और पत्थर से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

हत्या का मामला

जमीनी विवाद में की महिला की हत्या
यह घटना चोरहटा थाने के रहट गांव की है. यहां शकुंतला साहू (55) शुक्रवार की दोपहर अपने घर की छपाई करवा रही थी. उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले चुनकाई साहू, रामगोपाल साहू, छोटे साहू, सहित आधा दर्जन लोगों ने डंडा, रॉड व पत्थर से महिला पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई. चीख-पुकार सुनकर परिजन भी घटना स्थल पहुच गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

आरोपियों की तलाश में पुलिस
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. परिजन तत्काल महिला को उपचार के लिए संजयगांधी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना में शामिल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस के द्वारा जगह जगह दबिश दी जा रही है.


घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. घटना से परिजन सहित स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे, जिसको देखते हुए गांव में पुलिस की टीम तैनात की गई है. जिससे की वहां दोबारा विवाद की स्थिति निर्मित न होने पाए. इसके साथ ही पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश भी दे रही है. कुछ संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनसे घटना के संबंध में पूंछतांछ की जा रही है.


आरोपियों ने मृतक महिला के पुत्र पर भी किया था हमला
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पड़ोसियों ने महिला के पुत्र भूपेंद्र साहू पर भी हमला किया था. उस समय वह घर के बाहर ही खड़ा था तभी आरोपी हथियारों डंडा, रॉड व पत्थर लेकर पहुंच गए. इस दौरान युवक अपनी जान बचाकर खेत की तरफ भाग गया, तभी महिला अंदर से बाहर निकली और आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया. और पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. बाद में जब पुत्र वापस लौट कर आया तब उसे घटना की जानकारी हुई तब महिला को अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही महिला की मौत हो गई.


रात में खाना खाया, पति को भेजा मैसेज, फिर फंदे से झूलकर दे दी जान

दोनो पड़ोसियों के बीच पहले भी हुआ था विवाद
दोनों ही पड़ोसियों के बीच पिछले काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है. उनके घर आसपास ही बने हुए हैं और जमीन के कुछ हिस्से को लेकर कई बार उनके बीच मामूली विवाद भी हो चुका है. शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 बजे महिला अपने घर की छपाई करवा रही थी, जिस पर भी आरोपियों ने आपत्ति की थी. जब महिला नहीं मानी तो आरोपी पड़ोसियों ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.