ETV Bharat / state

रास्ते में धान बुवाई कर ग्रामीणों ने जताया विरोध, अच्छी सड़क की कर रहे हैं मांग

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 10:10 PM IST

रीवा जिले के ग्राम खरहना में अभी तक ग्रामीणों को अच्छी सड़क नसीब नहीं हुई है, जिसके विरोध में यहां के ग्रामीणों ने सड़क के लिए कच्चे रास्ते में ही प्रशासन को जगाने के लिए धान की बुवाई कर दी है. यहां की सड़कों को देखकर कोई भी कह देगा कि सड़कों में गड्ढे़ नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क है.

Villagers sowing paddy on the road
सड़क पर धान बुवाई करते ग्रामीण

रीवा। वैसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मार्ट शहर और गांव का नारे देते हैं तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो यहां की सड़कों को अमेरिका से बढ़कर बताते हैं. लेकिन एक तस्वीर रीवा जिले के ग्राम खरहना से सामने आई है यहां ग्रामीण सड़क के लिए कच्चे रास्ते में ही प्रशासन को जगाने के लिए धान की बुवाई कर रहे हैं. यहां की सड़कों को देखकर कोई भी कह देगा कि सड़कों में गड्ढे़ नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क है.

सड़क पर धान बुवाई करते ग्रामीण

आजादी के बाद से सड़क के लिए संघर्ष

आजादी के 72 साल बीत जाने के बाद भी खरहना गांव के ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं हो सकी है. ग्रामवासियों ने खस्ता हाल सड़क बनवाने के लिए रास्ते में धान की बोवाई कर दी. रीवा के गंगेव जनपद पंचायत क्षेत्र के मढ़ी खुर्द पंचायत के ग्राम खरहना के ग्रामीण सालों से सड़क की मांग कर रहे हैं. देश को आजाद हुए करीब 72 साल बीत चुके हैं लेकिन यहां की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.

बारिश में बढ़ जाती है मुश्किलें

सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण बरसात के दिनों में घरों में कैद हो जाते हैं. क्योंकि मुख्य सड़क से जोड़ने वाली गांव की सड़क का बुरा हाल है. ऐसा नहीं है कि इस सड़क को बनाए जाने के लिए शासन की तरफ से कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कई बार सड़क निर्माण के लिए लाखों रुपए की राशि आंवटित हुई लेकिन सड़क सिर्फ कागजों तक सीमित होकर रह गई.

ग्रामीणों को फूटा गुस्सा

प्रशासन की ओर से संतोषजनक जबाव नहीं मिलने के बाद सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का आज गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने सांसद सहित स्थानीय विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए खराब सड़क में धान रोपकर अपना विरोध दर्ज कराया. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कई बार लाखों करोड़ों रुपए की राशि निकाली जा चुकी है लेकिन निर्माण कार्य अब तक नहीं हो सका और अब वह गांव में सड़क का निर्माण चाहते हैं.

रीवा। वैसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मार्ट शहर और गांव का नारे देते हैं तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो यहां की सड़कों को अमेरिका से बढ़कर बताते हैं. लेकिन एक तस्वीर रीवा जिले के ग्राम खरहना से सामने आई है यहां ग्रामीण सड़क के लिए कच्चे रास्ते में ही प्रशासन को जगाने के लिए धान की बुवाई कर रहे हैं. यहां की सड़कों को देखकर कोई भी कह देगा कि सड़कों में गड्ढे़ नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क है.

सड़क पर धान बुवाई करते ग्रामीण

आजादी के बाद से सड़क के लिए संघर्ष

आजादी के 72 साल बीत जाने के बाद भी खरहना गांव के ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं हो सकी है. ग्रामवासियों ने खस्ता हाल सड़क बनवाने के लिए रास्ते में धान की बोवाई कर दी. रीवा के गंगेव जनपद पंचायत क्षेत्र के मढ़ी खुर्द पंचायत के ग्राम खरहना के ग्रामीण सालों से सड़क की मांग कर रहे हैं. देश को आजाद हुए करीब 72 साल बीत चुके हैं लेकिन यहां की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.

बारिश में बढ़ जाती है मुश्किलें

सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण बरसात के दिनों में घरों में कैद हो जाते हैं. क्योंकि मुख्य सड़क से जोड़ने वाली गांव की सड़क का बुरा हाल है. ऐसा नहीं है कि इस सड़क को बनाए जाने के लिए शासन की तरफ से कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कई बार सड़क निर्माण के लिए लाखों रुपए की राशि आंवटित हुई लेकिन सड़क सिर्फ कागजों तक सीमित होकर रह गई.

ग्रामीणों को फूटा गुस्सा

प्रशासन की ओर से संतोषजनक जबाव नहीं मिलने के बाद सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का आज गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने सांसद सहित स्थानीय विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए खराब सड़क में धान रोपकर अपना विरोध दर्ज कराया. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कई बार लाखों करोड़ों रुपए की राशि निकाली जा चुकी है लेकिन निर्माण कार्य अब तक नहीं हो सका और अब वह गांव में सड़क का निर्माण चाहते हैं.

Last Updated : Aug 9, 2020, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.