रीवा। जिले के चोरहटा इलाके में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर मानवता पर से आपका भरोसा उठ जाएगा. रौंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना है रीवा के 75 साल के बुजुर्ग संपत पाल की. 17 फरवरी को संपत पाल अपने घर से अपनी बेटी के घर जाने के लिए निकले थे. लेकिन इसी बीच वो अन्नत सफर पर चले गए. लेकिन उनके साथ जो हुआ ऐसा शायद ही किसी के साथ हुआ हो. मरने के बाद उनकी लाश पर सैकड़ों गाड़ियां गुजरती रही.
- 50 घंटे तक लाश के उपर से गुजरती रही गाड़ियां
जिले के चोरहटा इलाके में बुजुर्ग संपत पाल की मौत के बाद 50 घंटे तक गाड़ियां उनके शव के उपर से गुजरती रही. पहले तो लोग किसी मृत जानवर का शरीर समझकर उसे नजर अंदाज करते रहे. लेकिन पास जाकर देखा तो इंसान के कपड़े तक नजर नहीं आए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तो घटनास्थल पर सिर्फ हड्डियों के चंद टुकड़ों के अलावा कुछ नहीं मिला.
- सड़क पर मिले शव के चंद टुकड़े
दिल दहला देने वाली यह घटना चोरहटा थाने के शार्किन गार्डन स्थित बाईपास की है. मृतक की पहचान संपत पाल के रूप में हुई है. जो रामनगर के रहने वाले थे. मृतक संपत पाल 17 फरवरी को अपनी बेटी के घर जाने के लिए निकले थे. गांव से ट्रैक्टर में सवार होकर वे रामनगर तक आए और वहां से बस में सवार होकर चोरहटा बाईपास के शार्किन गार्डन के पास उतरे. जहां से पैदल वे अपनी बेटी के घर जा रहे थे. तभी बाईपास में किसी अज्ञात वाहन ने उनको कुचल दिया. जिसमें उनकी मौत हो गई. और सड़कों में दौड़ते भारी वाहन पूरी रात उनके शव को कुचते रहे. यहां तक की शुक्रवार को भी वाहन शव के ऊपर से निकलते रहे. स्थानीय लोगों ने किसी मृत जानवर का शरीर मानकर उसे नजर अंदाज कर दिया था.
- जानवर का शव मानकर लोगों ने किया नजरअंदाज
शनिवार की सुबह जब कुछ लोगों ने शव के पास जाकर देखा तो वृद्ध के कपड़े और कंबल पड़े हुए थे. तभी लोगों को आशंका हुई कि यह शव किसी जानवर का नहीं बल्कि किसी इंसान का है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चोरहटा पुलिस को दी. जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और एफएसएल टीम की मदद लेकर साक्ष्य एकत्रित किए. वहीं घटनास्थल से हड्डियों के चंद टुकड़े ही पुलिस ने बरामद किए. जिसे पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल भेजा.