रीवा। सब्जी उत्पादक संघ और किसानों ने नगर निगम के खिलाफ मंत्री कमलेश्वर पटेल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. किसानों ने मांग कि है कि उनसे अवैध रूप से की जा रही वसूली बंद की जाए.
सब्जी उत्पादक किसान अपने खेत में सब्जी उगाकर मंडी में बेचने के लिए लाते हैं, उनसे नगर पालिका बाजार बैठक वसूल करती है और अड़सिया से सब्जी खरीदकर ले जाने वाले फुटकर विक्रेताओं से भी बाजार बैठकी वसूल की जाती है.
जबकि सब्जी उत्पादक किसान नगर पालिका की अलग से किसी भी भूमि का प्रयोग नहीं करते, फिर भी उनसे वसूली की जाती है, जो पूरी तरह से अवैध है. इसके अलावा वसूलीकर्ता किसानों से निर्धारित राशि से अधिक वसूली के साथ-साथ अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं. जिसे लेकर किसानों की मांग है कि उनसे बाजार बैठक वसूली पूर्णरूप से बंद की जानी चाहिए.