रीवा। एक ओर देश के कोने-कोने से कोविड-19 से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं रीवा में अज्ञात लोगों ने दो युवकों की हत्या कर दी. मामला सिरमौर थाना क्षेत्र के घीनोची धाम का है जहां पुलिस को दोनों युवकों के शव मिले. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
सिरमौर थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि दोनों युवकों को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया है. दोनों ही युवक मनगवां थाना क्षेत्र के धवईया गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस मामले को हत्या का मानकर चल रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है.