ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से गांजा की खेप लेकर आ रहे दो तस्कर गिरफ्तार, 30 किलो गांजा किया गया बरामद - Hemp smuggler

छत्तीसगढ़ से गांजा की खेप लेकर आ रहे गांजा तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी करके दो गांजा गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से 30 किलो गांजा बरामद हुआ है.

Crashed car
दुर्घटनाग्रस्त कार
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 8:50 PM IST

रीवा। छत्तीसगढ़ से गांजा की खेप लेकर आ रहे गांजा तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी करके दो गांजा गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से 30 किलो गांजा बरामद हुआ है. जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रूपये बताई जा रही है. पकड़े गए तस्करों से पुलिस अब उनके नेटवर्क के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

गांजा तस्करों से 30 किलो गांजा बरामद

छत्तीसगढ़ से रीवा लाई जा रही थी गांजा की खेप

पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गांजा की खेप लेकर तस्कर रीवा आ रहे थे, मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बिछिया पुलिस को घेराबंदी करने के निर्देश दिए. बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने पुलिस की टीम के साथ बदमाशों की कार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस के वाहन में टक्कर मार दी. जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस दौरान गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, हालांकि उन्होंने तस्करों को भागने का मौका नहीं दिया और गाड़ी में सवार दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और बदमाशों के वाहन की तलाशी ली गई तो डिग्गी के अंदर बोरी में भरा 30 किलो गांजा बरामद हुआ.

आरोपियों से जुड़े लोगों की जानकारी में लगी पुलिस

पकड़े गए आरोपी बिलासपुर से गांजा लोड करके रीवा बिक्री करने के लिए आए थे, पकड़े गए आरोपियों का नाम कादिर सिखानी उर्फ अल्हाज और मोहम्मद खान है. दोनों तस्कर गुरूवार को गांजा लोड करके रीवा के लिए चले थे और पुलिस की नजरों से बचते हुए शनिवार को रीवा पहुंचे. उनसे पूछताछ कर पुलिस गांजा तस्करी में शामिल अन्य लोगों के संबंध में जानकारियां जुटा रही हैं. फिलहाल आरोपियों खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.

गांजा तस्करी से जुड़ा पुलिस कर्मी के बेटे का नाम

गांजा तस्करी के मामले में एक पुलिसकर्मी के बेटे का नाम सामने आया है. एएसआई सतना जिले में पदस्थ हैं. उनका रीवा में रहने वाले पुत्र को यह खेप देनी थी, पुलिस द्वारा अब उसकी तलाश की जा रही है. लेकिन आरोपी फोन बंद करके लापता है. उसके पकड़े जाने के बाद गांजा तस्करी के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है, हालांकि आरोपियों का कहना था कि वह माल बिक्री के लिए लाए थे और यदि वह नहीं मिलता तो वह किसी और को बेंच देते.फिलहाल पुलिस इस पूरे ही मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

रीवा। छत्तीसगढ़ से गांजा की खेप लेकर आ रहे गांजा तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी करके दो गांजा गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से 30 किलो गांजा बरामद हुआ है. जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रूपये बताई जा रही है. पकड़े गए तस्करों से पुलिस अब उनके नेटवर्क के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

गांजा तस्करों से 30 किलो गांजा बरामद

छत्तीसगढ़ से रीवा लाई जा रही थी गांजा की खेप

पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गांजा की खेप लेकर तस्कर रीवा आ रहे थे, मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बिछिया पुलिस को घेराबंदी करने के निर्देश दिए. बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने पुलिस की टीम के साथ बदमाशों की कार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस के वाहन में टक्कर मार दी. जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस दौरान गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, हालांकि उन्होंने तस्करों को भागने का मौका नहीं दिया और गाड़ी में सवार दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और बदमाशों के वाहन की तलाशी ली गई तो डिग्गी के अंदर बोरी में भरा 30 किलो गांजा बरामद हुआ.

आरोपियों से जुड़े लोगों की जानकारी में लगी पुलिस

पकड़े गए आरोपी बिलासपुर से गांजा लोड करके रीवा बिक्री करने के लिए आए थे, पकड़े गए आरोपियों का नाम कादिर सिखानी उर्फ अल्हाज और मोहम्मद खान है. दोनों तस्कर गुरूवार को गांजा लोड करके रीवा के लिए चले थे और पुलिस की नजरों से बचते हुए शनिवार को रीवा पहुंचे. उनसे पूछताछ कर पुलिस गांजा तस्करी में शामिल अन्य लोगों के संबंध में जानकारियां जुटा रही हैं. फिलहाल आरोपियों खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.

गांजा तस्करी से जुड़ा पुलिस कर्मी के बेटे का नाम

गांजा तस्करी के मामले में एक पुलिसकर्मी के बेटे का नाम सामने आया है. एएसआई सतना जिले में पदस्थ हैं. उनका रीवा में रहने वाले पुत्र को यह खेप देनी थी, पुलिस द्वारा अब उसकी तलाश की जा रही है. लेकिन आरोपी फोन बंद करके लापता है. उसके पकड़े जाने के बाद गांजा तस्करी के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है, हालांकि आरोपियों का कहना था कि वह माल बिक्री के लिए लाए थे और यदि वह नहीं मिलता तो वह किसी और को बेंच देते.फिलहाल पुलिस इस पूरे ही मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.