रीवा। अंधविश्वास कई बार जानलेवा साबित हो जाता है. अंधविश्वास के कारण लोगों की मौत के बाद भी झाड़फूंक से व्यक्ति की मौत भी मजाक बन जाती है. ऐसी ही तस्वीर रीवा सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पडरा मोहल्ले में देखने को मिली, जहां सांप के काटने से महिला की मौत हो गई, इसके बावजूद भी लोगों का अंधविश्वास ऐसा की उसका झाड़ फूंक कराते रह गए. इतना ही नहीं जिस सांप ने महिला का काटा उसे पकड़कर एक बक्से में कैद किया गया और घंटो तमाशा चलता रहा.
रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रा मोहल्ले में देर रात एक महिला को सांप ने काट लिया और सुबह जब परिजनों ने महिला को देखा तब उसकी मौत हो चुकी थी. आनन-फानन में मतक महिला के परिजन ने आस-पास के लोगों को बुलाया और तभी स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी तब मौके पर पहुंची एंबुलेंस की टीम ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला के परिजन इस बात को नकारते हुए सांप के जहर को कम करने के लिए झाड़-फूंक कराना शुरू कर दिया.