रीवा। जिले के लौर थाना क्षेत्र के उमरिहा गांव में आये तेज आंधी तूफान के बाद आसमान से बिजली भी गिरी. इस बिजली की चपेट में आकर दो मासूम बच्चे बुरी तरह झुलस गए. गंभीर हालत में बच्चों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से पूरा परिवार गहरे सदमें में है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इसके साथ ही एक और घटना जिले के मऊगंज स्थित शाहपुर थाना क्षेत्र की है जहां एक 22 वर्षीय युवक भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही उसे भी मृत घोषित कर दिया.
लौर थाना क्षेत्र में दो मासूमों की गई जान
पहली घटना जिले के लौर थाना क्षेत्र स्थित उमरिहा गांव की है. यहां रहने वाले आशीष कुमार 18 वर्ष व अमन द्विवेदी 14 वर्ष शुक्रवार की शाम हादसे के शिकार हुए. उस समय तूफान आ रहा था और दोनों बच्चे आम बीनने के लिए बगीचे में गए थे. तूफान के बाद बारिश होने लगी तभी दोनों बच्चे पेड़ के नीचे छिप गए. उसी समय पेड़ में आकाशीय बिजली गिरी और दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए. उस समय घटनास्थल पर कोई नहीं था, जिससे बच्चे घायल अवस्था में वहीं पड़े रहे.
बच्चों की मौत के बाद सदमे में परिवार
तूफान थमने के बाद परिजन बच्चों को ढूंढते हुए बगीचे में पहुंचे तो दोनों बच्चे गंभीर हालत में वहां पड़े हुए थे. परिजन एम्बुलेंस की मदद से तत्काल बच्चों को उपचार के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए, जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया. इस हृदय विदारक घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है. आफत बनकर आई आसमानी बिजली ने दो परिवार के चिरागों बुझा दिया.
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, राजस्व मंत्री ने दिए सर्वे के निर्देश
बिजली गिरने से युवक की गई जान
दूसरी घटना मऊगंज स्थित शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेहरी गांव की है, जहां देर शांम आंधी और तूफान के बाद आफत बनकर गिरी आसमानी बिजली ने एक 22 वर्षीय युवक की जान ले ली. शुक्रवार को 22 वर्षीय दिलीप सेन पास के ही मझगवा स्थित अपने खेत की रखवाली करने गया था. तभी देर शाम खेत से लौटते वक्त सड़क पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी और युवक उसकी चपेट मे आ गया. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत मे एबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मऊगंज अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने शव का पीएम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया.