रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तहत वेंकट रोड स्थित गुप्ता आवास में देर रात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. कमरे के अंदर रखी आलमारी से 12 लाख रूपए नकद और 3 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात लेकर चोर गायब हो गए. घटना की जानकारी लगते ही परिवार वालों के होश उड़ गए और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे दी गई.
परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे. तभी अज्ञात बदमाश बाहर से छज्जे के रास्ते से खुला दरवाजा पाकर घर के अंदर घुस गए और कमरे में रखी आलमारी खोलकर उसमें पैसे और कीमती जेवर लेकर भाग निकले. सुबह जब परिजनों ने उठकर देखा तो उनके होश उड़ गए. घटना की सूचना परिजनों द्वारा तत्काल पुलिस को दे दी गई. मौके पर पहुची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और चोरों की तलाश में जुट गई.
बदमाशों के हौसले बुलंद
जिले में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों से पुलिस का काम बढ़ गया है. रविवार को शहर में एक दिन का लॉकडाउन था और जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था. शहर में पुलिस का सख्त पहरा होने के बावजूद बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस के हाथों एक सीसीटीवी फुटेज लगा है. जिसमें चोर रेकी करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है.