रीवा। जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के बनकुईया में आपसी विवाद के चलते दर्जनभर बदमाशों ने स्टोन क्रेशर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी, जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
चोरहटा थाना क्षेत्र विवासी प्रकाश तिवारी जेपी फैक्ट्री के कांट्रेक्टर हैं. उनके द्वारा पत्थर निकालने का काम किया जाता है. जिसके चलते स्थनीय सरहंगों द्वारा वहां संचालित क्रेसर संचालकों से रंगदारी मांगी जाती है. जो इनके मन मुताबिक रुपये देने से मना कर देता है. इसके बाद उसके साथ मारपीट की जाती है. साथ ही उसकी गाड़ी और मशीनरी को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके अलावा कर्मचारियों के साथ भी मारपीट करते हैं.
कुछ दिन पहले इन सरहंगों ने प्रकाश तिवारी के क्रेशर में जमकर तोड़फोड़ की थी. बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नुक्सान पहुचाया था, जो कि कैमरे में कैद हो गया था. इस दौरान सरहंगों ने कर्मचारियों से भी जमकर मारपीट की थी. इस घटना में दोनों पक्षों के लोगों को मामूली चोंट आई थीं. घटना की जानकारी जब चोरहटा पुलिस को लगी तो पुलिस ने दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.