रीवा। प्रेमिका को धोखा देकर प्रेमी किसी दूसरी लड़की से शादी रचा रहा था. इस बात की जानकारी जब प्रेमिका को लगी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. प्रेमिका तत्काल महिला थाने पहुंची और युवक के खिलाफ मामले की शिकायत दर्ज कराई. शादी के दूसरे ही दिन पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर थाने ले आई, जहां से उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
शादी का झांसा देकर करता रहा रेप : दरअसल, 20 वर्षीय युवती के साथ आरोपी राजकुमार साकेत निवासी सुरसा थाना रायपुर कर्चुलियान का प्रेम प्रसंग चलता था. आरोपी शादी का झांसा देकर युवती के साथ लगातार रेप करता रहा. वह युवती को रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में लेकर आता था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. बाद में उसने प्रेमिका को छोड़कर दूसरी लड़की से शादी कर ली. वह दूल्हा बनकर दुल्हन लेने गया था. युवक अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ सात फेरे ले रहा था, लेकिन इस बात की भनक उसकी प्रेमिका को लग गई. प्रेमिका अपने प्रेमी की शादी किसी और लडक़ी से होने की बात को सहन नही कर पाई और सीधे थाने पहुच गई.
रंगीन मिजाज गुरुजी! मोबाइल पर गर्ल स्टूडेंट से प्रिंसिपल करते थे गंदी बात, ऑडियो वायरल
अपने घर पहुंचते ही दूल्हा गिरफ्तार : युवती ने युवक की करतूतों को पुलिस के सामने उजागर कर दिया. युवती ने शिकायत थाने में दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया. इधर, आरोपी गगहरा गांव से दुल्हन को लेकर अपने घर वापस लौटकर आ गया. यहां उसके घर पहुंचते ही पुलिस पहुंच गई, जिसने दुल्हे राजा को हिरासत में ले लिया. इसके बाद न्यायालय में पेश कर दूल्हे को जेल भेज दिया गया. (Girl taught a lesson to boyfriend) (Bridegroom reached jail in rape)