रीवा। 21 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे किसानों की स्ट्राइक तहसीलदार ने जूस पिलाकर तुड़वाई. तहसीलदार ने किसानों की सारी मांगें मानने का आश्वासन दिया. बता दें कि किसानों ने पटवारियों पर अनियमितता और अवैध वसूली का आरोप लगाया था. किसानों ने पहले भी इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी, लेकिन समाधान न होने पर वह अनशन पर बैठ गए. तीन दिन बाद प्रशासन की नींद टूटी और तहसीलदार अनशन स्थल पर पहुंचे.
किसानों की मांग है कि ऐसे भ्रष्ट पटिवारियों का स्थानांतरण तहसील के बाहर किया जाए. तीन दिन से आमरण अनशन पर होने की वजह से किसानों की तबियत बिगड़ने लगी थी, जिसकी सूचना लगते ही तहसीलदार जाहर सिंह चौहान ने किसान की सभी मांगों को मानते हुए जूस पिलाकर अनशन को तुड़वाया. उन्होंने कहा कि बुधवार को 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम ग्राम कुठिला में आयोजित किया जाएगा, जहां कलेक्टर दोषी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.