ETV Bharat / state

तहसीलदार ने तुड़वाया किसानों का आमरण अनशन, सारी मांगें मानने का दिया आश्वासन

पटवारियों पर अनियमितता और अवैध वसूली का आरोप लगाकर किसान 21 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे थे. अब तहसीलदार ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया और उनकी सारी मांगें मानने का आश्वासन दिया.

तहसीलदार ने तुड़वाया किसानों का आमरण अनशन
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 2:53 PM IST

रीवा। 21 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे किसानों की स्ट्राइक तहसीलदार ने जूस पिलाकर तुड़वाई. तहसीलदार ने किसानों की सारी मांगें मानने का आश्वासन दिया. बता दें कि किसानों ने पटवारियों पर अनियमितता और अवैध वसूली का आरोप लगाया था. किसानों ने पहले भी इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी, लेकिन समाधान न होने पर वह अनशन पर बैठ गए. तीन दिन बाद प्रशासन की नींद टूटी और तहसीलदार अनशन स्थल पर पहुंचे.

तहसीलदार ने तुड़वाया किसानों का आमरण अनशन

किसानों की मांग है कि ऐसे भ्रष्ट पटिवारियों का स्थानांतरण तहसील के बाहर किया जाए. तीन दिन से आमरण अनशन पर होने की वजह से किसानों की तबियत बिगड़ने लगी थी, जिसकी सूचना लगते ही तहसीलदार जाहर सिंह चौहान ने किसान की सभी मांगों को मानते हुए जूस पिलाकर अनशन को तुड़वाया. उन्होंने कहा कि बुधवार को 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम ग्राम कुठिला में आयोजित किया जाएगा, जहां कलेक्टर दोषी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

रीवा। 21 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे किसानों की स्ट्राइक तहसीलदार ने जूस पिलाकर तुड़वाई. तहसीलदार ने किसानों की सारी मांगें मानने का आश्वासन दिया. बता दें कि किसानों ने पटवारियों पर अनियमितता और अवैध वसूली का आरोप लगाया था. किसानों ने पहले भी इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी, लेकिन समाधान न होने पर वह अनशन पर बैठ गए. तीन दिन बाद प्रशासन की नींद टूटी और तहसीलदार अनशन स्थल पर पहुंचे.

तहसीलदार ने तुड़वाया किसानों का आमरण अनशन

किसानों की मांग है कि ऐसे भ्रष्ट पटिवारियों का स्थानांतरण तहसील के बाहर किया जाए. तीन दिन से आमरण अनशन पर होने की वजह से किसानों की तबियत बिगड़ने लगी थी, जिसकी सूचना लगते ही तहसीलदार जाहर सिंह चौहान ने किसान की सभी मांगों को मानते हुए जूस पिलाकर अनशन को तुड़वाया. उन्होंने कहा कि बुधवार को 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम ग्राम कुठिला में आयोजित किया जाएगा, जहां कलेक्टर दोषी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

Intro:पटवारी बसंत लाल तिवारी के विरुद्ध किये गयेआमरण अनसन को दूसरे दिन तहसीलदार द्वारा तोड़वाया गया।

अनसनकारी के समर्थन में पहुचे थे राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह व अधिवक्ता संघ जवा।

अनसनकारी के मेडिकल जाँच करने नही पहुचे थे कोई डॉक्टर।

तहसीलदार जवा ने शाम 6 बजे किसान की मांगों को मानते हुए जूस पिलाकर तोड़वाये अनसन।

                 जवा / बसरेही हल्का पटवारी के
खिलाफ अनसन पर  बैठे किसान चंद्रसेन सिंह के स्वास्थ्य में गिरावट महसूस हो रही है लेकिन जवा स्वास्थ्य केंद्र के कोई भी डॉक्टर व बीएमओ द्वारा कोई सुध नही ली जा रही है कि अनसनकारी के स्वास्थ्य में क्या क्या समस्या आ रही है जबकि उन्हें कल से आज तक में जाँच कर सम्बंधित अधिकारी को सूचित करना चाहिए।

            किसान चंद्रसेन सिंह पिता श्री तिलक राज सिंह ग्राम कुठिला का आरोप है कि पटवारी मुझे एक वर्ष से  फीडिंग के लिए चक्कर लगवा है लेकिन मेरे कार्य का समाधान आज तक नही हो पाया जिसके कारण उन्होंने तहसीलदार जवा कलेक्टर  रीवा को आवेदन देकर  उनके खिलाफ  दिनांक 21 नवम्बर से आमरण अनसन पर बैठे हुए है   उनका कहना है कि जव तक मेरी मांगे पूरी नही की जायेगी तब तक हम आमरण अनसन पर बैठे रहेंगे।
मांगो में:
यह कि 25/08/2018  के पंजी  में बटवारा करने के बाद  ग्राम कुठिला एवं बसरेही की अराजी की फीडिंग आज दिनांक तक नही की गयी। उसकी फीडिंग की जाय।
साथ ही किसानों का वरसाना  भी नही किया जा रहा है उसे किया जाय, बसरेही हल्का पटवारी द्वारा सीएम हेल्प लाइन के शिकायत में गलत जानकारी देने से सम्बंधित अधिकारियो को भ्रमित किया गया। उनके खिलाफ जांचकर निलंवित किया जाय।
पटवारी द्वारा रंजिस बस थाने में झूठी शिकायत की गयी, जिसके कारण मुझे परेसानी का सामना करना पड़ा उसकी जाँच कर उचित कार्यवाही की जाय। फसल जिन्सवार में गलत दर्ज कर किसानों को परेसान करना व प्रधानमंत्री  सम्मान निधि योजना में आधे से ज्यादा किसानों का फीडिंग न करना, व आरआईं छोटेलाल आदिवासी को अन्यत्र स्थानांतरण किया जाय, क्योंकि जब से आर आईं छोटेलाल आये है तब से आज तक न हि मुख्यालय में मिलते है नहि किसी का फोन उठाते है जिसके कारण आज तक किसी का सीमांकन नही किया जा सका।
          वही किसान का आरोप है कि पटवारी लोकल होने के कारण अपने हल्का में नियमित न रहने से कार्य में बाधा आती है तो ऐसे पटवारियो को तहसील से बाहर स्थानांतरण किया जाय। बटवारा शुल्क के नाम से पटवारी बसरेही 32 द्वारा प्रार्थी से 10000 हजार  रूपये लिया गया था जबकि तहसील जवा द्वारा बताया गया कि  बटवारा शुल्क लगभग 300 सौ रूपये से लेकर 500 रूपये तक ही लगते है।
लेकिन आज शाम 6 बजे तहसीलदार जाहर सिंह चौहान ने किसान की सभी मांगो को मानते हुए जूस पिलाकर अनसन को तोड़वाते हुए कहा कि हम बुधवार को आपकी सरकार आप के द्वार पर ग्राम कुठिला में कलेक्टर महोदय के समक्ष दोषी पटवारी  के खिलाफ कार्यवाही कर दण्डित किया जायेगा,और अन्य मांगें भी पूर्ण की जायेगी।
समर्थन में मुख्य रूप से  डा. टी पी सिंह,  तरुणेंद्र द्विवेदी  भीम सिंह,आमआदमी पार्टी के किसन लाल गुप्ता, संतोष कुमार वर्मा, भूपेंद्र सिंह,लालजी सिंह  भितरी, त्रिवेणी सिंह कर्वी, एस के सिंह छतैनी, लवकेश सिंह,असरफी सिंह,विमलेश पांडेय,राजेंद्र विश्वकर्मा
अधिवक्ता जवा के अध्यक्ष शिवमणि त्रिपाठी, के के तिवारी, विद्याकान्त पांडेय, रामनारायण  मिश्रा, नोटरी रामरतन गुप्ता, सर्वत महमूद, दिनेश सिंह गहरवार, द्वारिका सिंह पटेल,  कौशलेश सिंह, महेंद्र सिंह नीवा, केशव सिंह,
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के  अध्यक्ष अनिल सिंह कुठिला,  संयोजक दिलीप सिंह, राजेंद्र सिंह रामप्रभाव विश्वकर्मा   आनंद सिंह जवा, दिनेश सिंह नन्दलाल यादव लोग उपस्थिति रहे।

03 vijual
बाईट: अनसन कारी चंद्रसेन सिंह
बाईट: तहसीलदार जाहर सिंह चौहान

    कुशमेंद्र सिंह

    Etv bharat

Body:पटवारी बसंत लाल तिवारी के विरुद्ध किये आमरण अनसन को दूसरे दिन तहसीलदार द्वारा तोड़वाया गया।

अनसनकारी के समर्थन में पहुचे थे राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह व अधिवक्ता संघ जवा

तहसीलदार जवा ने शाम 6 बजे किसान की मांगों को मानते हुए जूस पिलाकर तोड़वाये अनसन।
                 जवा / बसरेही हल्का पटवारी के खिलाफ अनसन पर  बैठे किसान चंद्रसेन सिंह के स्वास्थ्य में गिरावट महसूस हो रही है लेकिन जवा स्वास्थ्य केंद्र के कोई भी डॉक्टर व बीएमओ द्वारा कोई सुध नही ली जा रही है कि अनसनकारी के स्वास्थ्य में क्या क्या समस्या आ रही है जबकि उन्हें कल से आज तक में जाँच कर सम्बंधित अधिकारी को सूचित करना चाहिए।

             किसान चंद्रसेन सिंह पिता श्री तिलक राज सिंह ग्राम कुठिला का आरोप है कि पटवारी मुझे एक वर्ष से  फीडिंग के लिए चक्कर लगवा रहे है लेकिन उनके कार्य का समाधान आज तक नही हो पाया जिसके कारण उन्होंने तहसीलदार जवा कलेक्टर  रीवा को आवेदन देकर  उनके खिलाफ  दिनांक 21 नवम्बर से आमरण अनसन पर बैठे हुए है   उनका कहना है कि जव तक मेरी मांगे पूरी नही की जायेगी तब तक हम आमरण अनसन पर बैठे रहेंगे।
मांगो में:
यह कि 25/08/2018  के पंजी  में बटवारा करने के बाद  ग्राम कुठिला एवं बसरेही की अराजी की फीडिंग आज दिनांक तक नही की गयी। उसकी फीडिंग की जाय।
साथ ही किसानों का वरसाना  भी नही किया जा रहा है उसे किया जाय, बसरेही हल्का पटवारी द्वारा सीएम हेल्प लाइन के शिकायत में गलत जानकारी देने से सम्बंधित अधिकारियो को भ्रमित किया गया। उनके खिलाफ जांचकर निलंवित किया जाय।
पटवारी द्वारा रंजिस बस थाने में झूठी शिकायत की गयी, जिसके कारण मुझे परेसानी का सामना करना पड़ा उसकी जाँच कर उचित कार्यवाही की जाय। फसल जिन्सवार में गलत दर्ज कर किसानों को परेसान करना व प्रधानमंत्री  सम्मान निधि योजना में आधे से ज्यादा किसानों का फीडिंग न करना, व आरआईं छोटेलाल आदिवासी को अन्यत्र स्थानांतरण किया जाय, क्योंकि जब से आर आईं छोटेलाल आये है तब से आज तक न हि मुख्यालय में मिलते है नहि किसी का फोन उठाते है जिसके कारण आज तक किसी का सीमांकन नही किया जा सका।
          वही किसान का आरोप है कि पटवारी लोकल होने के कारण अपने हल्का में नियमित न रहने से कार्य में बाधा आती है तो ऐसे पटवारियो को तहसील से बाहर स्थानांतरण किया जाय। बटवारा शुल्क के नाम से पटवारी बसरेही 32 द्वारा प्रार्थी से 10000 हजार  रूपये लिया गया था जबकि तहसील जवा द्वारा बताया गया कि  बटवारा शुल्क लगभग 300 सौ रूपये से लेकर 500 रूपये तक ही लगते है।

समर्थन में मुख्य रूप से  डा. टी पी सिंह,  तरुणेंद्र द्विवेदी  भीम सिंह,आमआदमी पार्टी के किसन लाल गुप्ता, संतोष कुमार वर्मा, भूपेंद्र सिंह,
अधिवक्ता संघ जवा के अध्यक्ष शिवमणि त्रिपाठी, के के तिवारी, विद्याकान्त पांडेय, रामनारायण  मिश्रा, नोटरी रामरतन गुप्ता,
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के  अध्यक्ष अनिल सिंह कुठिला,  संयोजक दिलीप सिंह,

Conclusion:पटवारियों/ राजस्व विभाग के मनमानी रवैये से आज हर किसान परेशान है यदि विभाग द्वारा समय समय पर कार्यवाही की जाये तो कुछ किसानों को राहत मिल सकती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.