ETV Bharat / state

एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, अवैध रेत भी की जब्त - अवैध परिवहन

रीवा पुलिस अधीक्षक आविद खान ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व टमस नदी में हो रहे अवैध उत्खनन का जायजा लेने के लिए पटेहरा से स्टीमर में सवार होकर जवा होते हुए त्योंथर पहुंचे.

एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 3:17 PM IST

रीवा। पुलिस अधीक्षक आविद खान और एडीएम इला तिवारी ने आज तराई क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया साथ ही क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खनन की जांच पड़ताल करने के लिए पटेहरा के जोन्हा घाट से स्टीमर में सवार होकर जवा होते हुए त्योंथर पहुंचे. जहां पर पहुंचते ही उनकी टीम ने ट्रैक्टर पर लदे रेत को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी, जिसके बाद विश्राम गृह में जाकर सम्बंधित अधिकारियों से बाढ़, उत्खनन, अवैध परिवहन, मादक पदार्थो की सप्लाई, और चुनाव संबंधी मुद्दे पर चर्चा कर कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए.

एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक आविद खान ने कहा की त्योंथर बाजार के टमस नदी घाट और तराई क्षेत्र के जोन्हा, जवा, भुनगांव, अकौरी पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन के कारोबार पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जायेगी, साथ ही क्षेत्र में चल रहे अवैध मादक पदार्थों सहित अन्य आपराधिक मामलों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.

रीवा। पुलिस अधीक्षक आविद खान और एडीएम इला तिवारी ने आज तराई क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया साथ ही क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खनन की जांच पड़ताल करने के लिए पटेहरा के जोन्हा घाट से स्टीमर में सवार होकर जवा होते हुए त्योंथर पहुंचे. जहां पर पहुंचते ही उनकी टीम ने ट्रैक्टर पर लदे रेत को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी, जिसके बाद विश्राम गृह में जाकर सम्बंधित अधिकारियों से बाढ़, उत्खनन, अवैध परिवहन, मादक पदार्थो की सप्लाई, और चुनाव संबंधी मुद्दे पर चर्चा कर कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए.

एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक आविद खान ने कहा की त्योंथर बाजार के टमस नदी घाट और तराई क्षेत्र के जोन्हा, जवा, भुनगांव, अकौरी पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन के कारोबार पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जायेगी, साथ ही क्षेत्र में चल रहे अवैध मादक पदार्थों सहित अन्य आपराधिक मामलों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.

Intro:रीवा एसपी आविदखान और एडीएम इला तिवारी ने आज 31 अगस्त को तराई क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और टमस नदी में हो रहे अवैध उत्तखंन का जायजा लेने के पटेहरा से स्टीमर में सवार होकर जवा होते हुए त्योंथर पहुचे।
जहा पर पहुचते ही उनकी टीम ने टैक्टर पर लदे रेत को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही की।
इसके बाद विश्राम गृह में जाकर सम्बंधित अधिकारियो बाढ़, उत्खनन, अवैध परिवहन, मादक पदार्थो की सप्लाई, और चुनाव संबंधी मुद्दे पर चर्चा कर कड़ाई से पालन करने को निर्देश दिए।
Body:रीवा पुलिस अधीक्षक आविद खान ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरिक्षण।

स्टीमर के सहारे टमस नदी से पहुचे त्योंथर।

             जवा / आज दिनांक 30 अगस्त को  पुलिस अधीक्षक आविद खान और एडीएम इला तिवारी ने तराई क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों  का निरिक्षण और क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खनन की जांच पड़ताल करने के हिसाब डायरेक्ट वाहन से न चलकर वल्कि पटेहरा के जोन्हा घाट से स्टीमर के माध्यम से जवा होते हुए त्योंथर  पहुचे जहा विश्राम ग्रृह में जाकर सम्बंधित अधिकारियों से  चर्चा की।
इसके बाद पत्रकारवर्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक आविद खान ने कहा त्योंथर बाजार के टमस नदी घाट और तराई क्षेत्र के जोन्हा, जवा, भुनगांव, अकौरी पर हो रहे अबैध रेत उत्खनन के कारोबार पर जल्द ही बड़ी कार्यवाही  की जायेगी,साथ ही क्षेत्र में चल रहे अवैध मादक पदार्थों सहित अन्य आपराधिक मामलों पर पर शिकंजा कसा जायेगा।

    रिपोर्ट/  कुशमेंद्र सिंह

            दैनिक भास्कर
                   जवा

Conclusion:एसपी आविद खान ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे
अवैध परिवहन, रेत, मादक पदार्थो पर शिकंजा कसा जायेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.