रीवा। एक तरफ जहां प्राइवेट स्कूल की चकाचौंध के चलते सरकारी स्कूलों का पढ़ाई का स्तर गिरता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ रीवा के कन्या माध्यमिक विद्यालय बिछिया के शिक्षक ने पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिये फंड जुटाकर स्मार्ट क्लास शुरु की है. जिसमें छोटी एलईडी टीवी लगाकर माइक के माध्यम से बच्चों को गणित, अंग्रेजी सहित अन्य विषय पढ़ा रहे हैं.
प्रधानाध्यापक संदीप कुमार भल्ला बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने खुद और विद्यालय स्टाफ सहित अन्य लोगों से मदद लेकर स्मार्ट क्लास शुरू की है. इसके बेहतर परिणाम भी सामने आए हैं. जिसका नतीजा है कि इस विद्यालय में कुछ प्राइवेट स्कूल के भी छात्र यहां पर एडमिशन ले रहे हैं.