ETV Bharat / state

टिकट देकर कांग्रेस ने किया युवाओं का सम्मान, रोजगार दिलाना होगी पहली प्राथमिकताः सिद्धार्थ

चुनौती के सवाल पर सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है. चुनौती बीजेपी उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा को है.

रोजगार दिलाना होगी पहली प्राथमिकताः सिद्धार्थ
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 2:51 PM IST

रीवा। टिकट वितरण के बाद प्रत्याशी-दिग्गज सब प्रचार में व्यस्त हैं. रीवा से कांग्रेस के उम्मीदवार सिद्धार्थ तिवारी ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है. मऊंगज पहुंचे सिद्धार्थ का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया. खुद को टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि ये टिकट युवाओं के सम्मान का है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रीवा से मुझे नहीं बल्कि रीवा के युवाओं को टिकट दिया है.

रोजगार दिलाना होगी पहली प्राथमिकताः सिद्धार्थ

चुनौती के सवाल पर सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है. चुनौती बीजेपी उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा को है. युवाओं को रोजगार के मौके रीवा में दिलाने का काम करूंगा, इसके लिये पूरी कोशिश कर रहा हूं.

एमपी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत श्रीनिवास तिवारी के पोते और पूर्व सांसद दिवंगत सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी को पहली बार टिकट मिला है. उनका मुकाबला बीजेपी के वर्तमान सांसद जनार्दन मिश्रा है. इस बार रीवा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच रोचक मुकालबा माना जा रहा है.

रीवा। टिकट वितरण के बाद प्रत्याशी-दिग्गज सब प्रचार में व्यस्त हैं. रीवा से कांग्रेस के उम्मीदवार सिद्धार्थ तिवारी ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है. मऊंगज पहुंचे सिद्धार्थ का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया. खुद को टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि ये टिकट युवाओं के सम्मान का है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रीवा से मुझे नहीं बल्कि रीवा के युवाओं को टिकट दिया है.

रोजगार दिलाना होगी पहली प्राथमिकताः सिद्धार्थ

चुनौती के सवाल पर सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है. चुनौती बीजेपी उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा को है. युवाओं को रोजगार के मौके रीवा में दिलाने का काम करूंगा, इसके लिये पूरी कोशिश कर रहा हूं.

एमपी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत श्रीनिवास तिवारी के पोते और पूर्व सांसद दिवंगत सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी को पहली बार टिकट मिला है. उनका मुकाबला बीजेपी के वर्तमान सांसद जनार्दन मिश्रा है. इस बार रीवा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच रोचक मुकालबा माना जा रहा है.

Intro:मध्यप्रदेश के पूर्व बिधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिबारी के पौत्र वा रीवा लोकसभा के पूर्व सांसद स्वर्गीय सुन्दरलाल तिबारी के 34 बर्षीय पुत्र को काग्रेश पार्टी ने रीवा लोकसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है,पहलीबार सिद्धार्थ तिबारी जनसंम्पर्क करने मऊगंज बिधानसभा क्षेत्र पहुचे,जहा युवाओ ने गर्म जोसी के साथ स्वागत करते हुए शहर मे बाइक रैली निकालीBody:रीबा लोकसभा से काग्रेश पार्टी ने पहली बार 34 बर्षीय युवा सिद्धार्थ तिबारी को अपना प्रत्याशी बनाया है!जिसके कारण युबाओ मे थोडा ज्यादा ही उत्साह देखने को मिल रहा है!काग्रेश प्रत्याशी सिद्धार्थ तिबारी का मऊगंज क्षेत्र मे पहला चुनावी दौरा था,जिसके कारण युवाओ मे काफी उत्साह देखने को मिला!युवा प्रत्याशी का क्षेत्र मे दौरा कार्यक्रम सुनकर युवाओ ने स्वागत के लिये बढ चढ कर भाग लिया,मऊगंज पहुचते ही मुदरिया मोड़ पर सैकडो युवा स्वागत के लिये एकत्रित हो गये!जहा युवा प्रत्याशी सिद्धर्थ तिबारी के स्वागत मे सभी युवाओ ने शहर के बीचो बीच बाईक रैली निकाली!

युवाओं का जोस देख काग्रेश प्रत्याशी सिद्धार्थ तिबारी ने कहा कि,पहली बार रीवा जिले मे काग्रेश ने एक युवा पर भरोषा जताते हुए 34 बर्षीय युवा को टिकट दिया है!मैं प्रत्याशी नहीं रीवा जिले के हर युवा प्रत्याशी है,काग्रेश की प्रदेश मे सरकार है,अगर सभी का आर्शिबाद मिला तो मेरी पहली प्राथमिकता होगी युबाओ को रोजगार की तलास मे अन्य शहरो मे ना जाना पडे़,जो रोजगार अन्य शहरो मे उपलब्ध होते है बह रोजगार रीवा जिले मे उपलब्ध हो और ज्यादा से ज्यादा युवाओ को रोजगार मिले!
Conclusion:युवाओं का जोस देख काग्रेश प्रत्याशी सिद्धार्थ तिबारी ने कहा कि,पहली बार रीवा जिले मे काग्रेश ने एक युवा पर भरोषा जताते हुए 34 बर्षीय युवा को टिकट दिया है!मैं प्रत्याशी नहीं रीवा जिले के हर युवा प्रत्याशी है,काग्रेश की प्रदेश मे सरकार है,अगर सभी का आर्शिबाद मिला तो मेरी पहली प्राथमिकता होगी युबाओ को रोजगार की तलास मे अन्य शहरो मे ना जाना पडे़,जो रोजगार अन्य शहरो मे उपलब्ध होते है बह रोजगार रीवा जिले मे उपलब्ध हो और ज्यादा से ज्यादा युवाओ को रोजगार मिले!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.