ETV Bharat / state

Rewa Police Shootout: रीवा गोलीकांड मामले में SI सेवा से बर्खास्त, आपसी अनबन में चेंबर में घुसकर TI के सीने में मारी थी गोली

रीवा में थाने के अंदर अपने ही अधिकारी पर गोली चलाने वाले SI को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. गुरुवार को रीवा के सिविल लाइन थाने में पदस्थ SI ने TI को थाने के अंदर उनके कक्ष में जाकर गोली मार दी थी. आरोपी SI के पास 2 पिस्तौल और 18 राउंड की गोलियों के साथ घटना के काफी देर बाद TI के कक्ष से ही गिरफ्तार किया गया था.

rewa Police Shootout
रीवा में एसआई ने टीआई को मारी गोली
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 6:16 PM IST

रीवा(PTI)। सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के अंदर TI को गोली मारने और घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए उप-निरीक्षक बीआर सिंह को शुक्रवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने यह जानकारी दी. SI बीआर सिंह ने गुरुवार दोपहर को थाना प्रभारी निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा के सीने में गोली मार दी थी. बाद में अस्पताल में सर्जनों ने शर्मा के बाएं फेफड़े में फंसी गोली को बाहर निकाला. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने PTI को बताया कि, मेरी सिफारिश पर रीवा जोन के उप महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला ने आरोपी SI को सेवा से निलंबित कर दिया है. एसपी ने कहा कि TI हितेंद्र नाथ शर्मा का स्वास्थ्य स्थिर है. आरोपी को गिरफ्तार करने और उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाने के बाद, हम उससे पूछताछ कर रहे हैं.

2 पिस्तौल और 18 राउंड कारतूस बरामद: गोली चलाए जाने के दौरान SI बी आर सिंह नशे में होने के सवाल पर, एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी की मेडिकल जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. उन्होंने कहा, हम आरोपी को अदालत में पेश करने जा रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के बाद TI के चैंबर में बंद आरोपी SI को गुरुवार रात दो पिस्तौल और 18 राउंड के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, एक उनकी सर्विस बंदूक है और दूसरी उनकी निजी लाइसेंसी बंदूक है. TI पर गोली चलाने के बाद आरोपी SI ने 3 राउंड गोलियां चलाईं.

Also Read

SI को TI से आदेश लेना नहीं था मंजूर: एक पुलिसकर्मी ने अपनी पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि, SI ने TI पर गोली चलाने से पहले इंस्पेक्टर से उसे पुलिस लाइन में स्थानांतरित करने के बारे में कुछ कहा था. पुलिसकर्मी ने बताया कि SI को पुलिस लाइन में स्थानांतरित करने का लिखित आदेश नहीं आया था, हालांकि उन्हें मौखिक रूप से सूचित किया गया था. अधिकारी ने दावा किया कि SI को TI से आदेश लेने में नाराजगी थी, उन्होंने कहा कि गुरुवार को SI बीआर सिंह चार दिनों के बाद काम पर आए और सीधे निरीक्षक के कक्ष में प्रवेश कर गए.

रीवा(PTI)। सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के अंदर TI को गोली मारने और घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए उप-निरीक्षक बीआर सिंह को शुक्रवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने यह जानकारी दी. SI बीआर सिंह ने गुरुवार दोपहर को थाना प्रभारी निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा के सीने में गोली मार दी थी. बाद में अस्पताल में सर्जनों ने शर्मा के बाएं फेफड़े में फंसी गोली को बाहर निकाला. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने PTI को बताया कि, मेरी सिफारिश पर रीवा जोन के उप महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला ने आरोपी SI को सेवा से निलंबित कर दिया है. एसपी ने कहा कि TI हितेंद्र नाथ शर्मा का स्वास्थ्य स्थिर है. आरोपी को गिरफ्तार करने और उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाने के बाद, हम उससे पूछताछ कर रहे हैं.

2 पिस्तौल और 18 राउंड कारतूस बरामद: गोली चलाए जाने के दौरान SI बी आर सिंह नशे में होने के सवाल पर, एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी की मेडिकल जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. उन्होंने कहा, हम आरोपी को अदालत में पेश करने जा रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के बाद TI के चैंबर में बंद आरोपी SI को गुरुवार रात दो पिस्तौल और 18 राउंड के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, एक उनकी सर्विस बंदूक है और दूसरी उनकी निजी लाइसेंसी बंदूक है. TI पर गोली चलाने के बाद आरोपी SI ने 3 राउंड गोलियां चलाईं.

Also Read

SI को TI से आदेश लेना नहीं था मंजूर: एक पुलिसकर्मी ने अपनी पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि, SI ने TI पर गोली चलाने से पहले इंस्पेक्टर से उसे पुलिस लाइन में स्थानांतरित करने के बारे में कुछ कहा था. पुलिसकर्मी ने बताया कि SI को पुलिस लाइन में स्थानांतरित करने का लिखित आदेश नहीं आया था, हालांकि उन्हें मौखिक रूप से सूचित किया गया था. अधिकारी ने दावा किया कि SI को TI से आदेश लेने में नाराजगी थी, उन्होंने कहा कि गुरुवार को SI बीआर सिंह चार दिनों के बाद काम पर आए और सीधे निरीक्षक के कक्ष में प्रवेश कर गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.