रीवा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान किसान आक्रोश आंदोलन का नेतृत्व करने रीवा पहुंचे. शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा और हजारों लोगों के साथ जुलूस में शामिल होकर कमिश्नर कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया साथ ही कमिश्नर कार्यालय में बिजली के बिल का होलिका दहन किया गया.
विंध्य धारा जनता को प्रणाम करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विंध्य की जनता ने सही निर्णय लिया था और 8 में से 8 सीटे भारतीय जनता पार्टी को दी. उन्होने कहा कि विंध्य की जनता जानती है कि कांग्रेस और कमलनाथ सब तबाह कर देगी. शिवराज ने कहा कि वह जहां भी जाते हैं. हर जगह लोग रोते हुए मिलते हैं. बिजली बिल को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि संभल योजना के हितग्राहियों को ₹200 के बिल आते थे, लेकिन अब 66000 के बिल थमाए जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को केवल छलावा बताया है.